राजस्थान का देसी कुंभ! जहां बैल, ऊंट और गायों की होती है रॉयल एंट्री!

Last Updated:April 18, 2025, 14:58 IST
सांचौर के माखुपुरा में बाबा रघुनाथपुरी विराट पशु मेले की शुरुआत परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ हुई. इसमें विभिन्न राज्यों से पशुपालक पहुंचे, पशुओं की खरीद-फरोख्त हुई और प्रशासन ने पेयजल, चिकित्सा व सुरक्षा जैसी व…और पढ़ें
विधायक जीवाराम चौधरी ने की बैलों की पूजा कर विराट पशु मेले का उद्घाटन
सोनाली भाटी/जालौर- सांचौर के माखुपुरा स्थित पशु मेला मैदान में बाबा रघुनाथपुरी विराट पशु मेले का शुभारंभ पारंपरिक उल्लास और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हुआ. इस सांस्कृतिक आयोजन की शुरुआत सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी ने की, जिन्होंने बैलों की विधिवत पूजा-अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया.
बैलों की पूजा और गुड़ खिलाकर की मेले की शुरुआतमेले के उद्घाटन समारोह में परंपरा अनुसार बैलों को गुड़ खिलाया गया, तिलक लगाया गया और नारियल फोड़कर शुभ संकेतों के साथ मेले की शुरुआत की गई. इसके बाद ध्वजारोहण कर पूरे वातावरण को भक्तिमय और उत्सवपूर्ण बना दिया गया.
मेले को बताया सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीकउद्घाटन के मौके पर विधायक जीवाराम चौधरी ने कहा कि यह मेला केवल पशुओं की खरीद-फरोख्त तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी ग्रामीण संस्कृति, जीवनशैली और परंपराओं का जीवंत प्रतीक है. उन्होंने इसे पशुपालकों के लिए ज्ञानवर्धक मंच बताया, जहां वे आपस में अनुभव साझा कर अपनी आय और दक्षता दोनों को बढ़ा सकते हैं.
विभिन्न नस्लों के पशु बने आकर्षण का केंद्रमेला अधिकारी भंवरलाल ने जानकारी दी कि इस वर्ष मेले में राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों से भी पशुपालक शामिल हुए हैं. यहां विभिन्न नस्लों के बैल, गाय, भैंस, ऊंट और अन्य पालतू पशुओं का प्रदर्शन और व्यापार किया जा रहा है.
प्रशासन ने किए पुख्ता इंतज़ाममेले में छाया, पेयजल, चिकित्सा सेवाएं, पशु उपचार और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है. मौके पर तहसीलदार ईश्वर कुमार सोलंकी, समाजसेवी हरचंद राजपुरोहित, गजेन्द्र सिंह समेत कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही.
ग्रामीण उत्सव बना मेले का रूपमेले में बड़ी संख्या में पशुपालक, ग्रामीण, व्यापारी और स्थानीय लोग उमड़े. इसने मेले को केवल व्यापारिक आयोजन नहीं, बल्कि एक भव्य ग्रामीण उत्सव में तब्दील कर दिया है. आने वाले दिनों में यह मेला न सिर्फ पशुपालन को प्रोत्साहन देगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
April 18, 2025, 14:58 IST
homerajasthan
राजस्थान का देसी कुंभ! जहां बैल, ऊंट और गायों की होती है रॉयल एंट्री!