Rajasthan
राजस्थान का अनोखा खड़े गणेश जी मंदिर, 600 साल पुरानी दिव्यता और अनोखी परंपराओं का पवित्र धाम

उलटे स्वास्तिक की अनोखी आस्था, खड़े गणेश जी के दरबार में पूरी होती हर मनोकामना
राजस्थान के कोटा शहर में स्थित खड़े गणेश जी मंदिर अपनी अनोखी मान्यताओं और सदियों पुरानी परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है. चंबल नदी किनारे स्थित यह लगभग 600 वर्ष प्राचीन मंदिर भगवान गणेश की दुर्लभ खड़ी प्रतिमा के कारण विशेष पहचान रखता है. यहाँ उलटे और सीधे स्वास्तिक की अनोखी परंपरा भक्तों की आस्था का मुख्य केंद्र है. कहा जाता है कि सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना यहाँ अवश्य पूर्ण होती है. बुधवार के भंडारे, सुंदर कुंड, हरे-भरे उद्यान और मोरों की मौजूदगी इस पवित्र स्थल को और भी मनमोहक बनाते हैं.
homevideos
उलटे स्वास्तिक की अनोखी आस्था, खड़े गणेश जी के दरबार में पूरी होती हर मनोकामना




