अमर कौशिक ने ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के क्लैश पर तोड़ी चुप्पी- ‘अच्छी फिल्मों को सराहना मिलती है’

Last Updated:October 28, 2025, 23:29 IST
अमर कौशिक ने बताया कि ‘थामा’ बनाने का आईडिया उन्हें 2019 में आया जब सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा एक कहानी पर काम कर रहे थे. इसके बाद जब वह ‘भेड़िया’ फिल्म बना रहे थे, उनको अहसास हुआ कि एक सिनेमैटिक यूनिवर्स बनाना चाहिए, जिसमें बहुत सारे हीरो हों. ‘थामा’ उसमें फिट बैठती थी. ‘थामा’ को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है.
ख़बरें फटाफट
‘थामा’ को ऑडियंस से मिल रहा अच्छा रिस्पांस.
मुंबई. दीपावली के मौके पर ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दोनों फिल्में रिलीज हुई थीं. इस बॉक्स ऑफिस क्लैश पर काफी बातें हुईं. अब फिल्म निर्माता अमर कौशिक ने ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के बीच हुए इस बॉक्स ऑफिस क्लैश पर चुप्पी तोड़ी है. ‘थामा’ के निर्माता अमर कौशिक ने फिल्म इंडस्ट्री में दो फिल्मों के साथ रिलीज होने और इनके बीच होने वाली कंपीटिश को लेकर आईएएनएस से बात की. उन्होंने इसे इंडस्ट्री का हिस्सा बताया.
आईएएनएस के साथ एक खास बातचीत में निर्देशक ने बताया कि जब अच्छी फिल्मों को सराहना मिलती है, तो यह आखिरकार इंडस्ट्री में सभी की जीत होती है. अमर कौशिक ने कहा, “मुझे लगता है कि यह अद्भुत है. जब अच्छी फिल्मों को सराहना मिलती है, तो यह सभी की जीत होती है. कोई कंपीटिशन नहीं है. एक बड़े परिवार की तरह हम सभी एक ही इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.”
अमर कौशिक ने कहा, “हम सभी एक-दूसरे की सफलता की कामना करते हैं. नकारात्मकता केवल नुकसान पहुंचाती है, जबकि आपसी सम्मान और प्रशंसा हमें आगे बढ़ने में मदद करती है. हर अच्छा अभिनेता और फिल्म निर्माता इंडस्ट्री में कुछ न कुछ नया जोड़ता है.”
फिल्म ‘थामा’ प्रमोशन के दौरान अमर कौशिक और अन्य लोग.
अमर कौशिक को पहले से ही थी अच्छे रिस्पांस की उम्मीद
‘थामा’ को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “जैसी हमें उम्मीद थी, फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया शानदार रही. दर्शक हमारे यूनिवर्स के अगले अध्याय को देखने और यह समझने के लिए उत्सुक थे कि यह कैसे विकसित हो रहा है. पहले कई दर्शकों को लगता था कि फिल्म निर्माता ‘कंबाइंड यूनिवर्स’ की अवधारणा का सही इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, कहानियां आपस में अच्छी तरह से जुड़ नहीं पा रही हैं. हमने उस प्रतिक्रिया को गंभीरता से लिया.”
ऑडियंस ‘थामा’ को सराह रही है, कॉल आ रहे हैंः अमर कौशिक
अमर कौशिक ने आगे कहा, “हमने सुनिश्चित किया कि किरदार और कहानी स्वाभाविक रूप से विकसित होते रहें. अब जब दर्शक इसे सराह रहे हैं, तो मैं सचमुच बहुत खुश हूं. मुझे अनगिनत कॉल आ रहे हैं, और लोग इसे बड़े उत्साह से देख रहे हैं, यह एक बहुत ही संतोषजनक अहसास है.”
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
October 28, 2025, 23:29 IST
homeentertainment
अमर कौशिक ने ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के क्लैश पर तोड़ी चुप्पी



