Entertainment
1-2 नहीं, 12 एक्टर ने ठुकराई 7 करोड़ी फिल्म, रिलीज के साथ हुई 50 करोड़ की कमाई; रीमेक बनी तो बटोरे 250 करोड़

07

वहीं, इस तमिल फिल्म की सफलता को देखते हुए साल 2008 में बॉलीवुड में भी ‘गजनी’ ही नाम से फिल्म बनी, जिसमें आमिर खान लीड रोल में थे, और उनके इस फिल्म में भी लीड एक्ट्रेस आसिन ही थीं. एक तरफ जहां तमिल फिल्म ने जहां 50 करोड़ की कमाई की थी, तो वहीं इसकी बॉलीवुड रीमेक ने तो 250 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. बॉलीवुड में भी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.