sports competition ends | जयपुर में नर्सिंग कौसिंल की तीन दिवसीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ समापन
जयपुरPublished: Apr 09, 2023 08:16:39 pm
राजस्थान नर्सिंग कौंसिल की ओर से मैराथन एवं तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया।
जयपुर में नर्सिंग कौसिंल की तीन दिवसीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ समापन
जयपुर। राजस्थान नर्सिंग कौंसिल की ओर से मैराथन एवं तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किए गए समारोह में प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों और टीमों को मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ शशिकांत शर्मा समारोह के मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा आयोजन देखने को मिला है। जिसमें इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता में नर्सिंग के विद्यार्थियो की प्रतिभा भी सामने आई है। जिससे विद्यार्थी खेल में भी अपना भविष्य बना सकते हैं। साथ ही खेल कोटे से सरकारी नौकरी में भी जा सकते है। इस दौरान राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत, दी नर्सिंग टीचर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज, संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश शर्मा सहित प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों के फैकेल्टी और विद्यार्थी मौजूद रहे।