गजब जुगाड़ है भाई! गर्मी से राहत पाने के लिए प्रशासन ने उठाया ये शानदार कदम

Last Updated:April 17, 2025, 15:52 IST
बीकानेर में भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए जिला प्रशासन ने रेलवे फाटक के बाहर टेंट लगाए हैं, जिससे लोग धूप में खड़े होने से बच रहे हैं. यह पहल लोगों में चर्चा का विषय बन चुकी है.X
बीकानेर का जिला प्रशासन ने एक नई पहल
निखिल स्वामी/बीकानेर- बीकानेर में गर्मी का कहर जारी है. तापमान 40 से 44 डिग्री तक पहुंच चुका है, जिससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में, गर्मी से बचाव के लिए लोग कई उपायों की तलाश कर रहे हैं. इस बीच, बीकानेर जिला प्रशासन ने गर्मी से राहत दिलाने के लिए एक नई पहल शुरू की है.
रेल फाटक के बाहर टेंट लगाने का अनोखा कदमबीकानेर शहर के मुख्य बाजार में स्थित रेलवे फाटक पर लोगों को खड़ा रहकर गर्मी सहनी पड़ती थी. कई बार 50 बार से ज्यादा रेलगाड़ियां इस फाटक से गुजरती हैं, जिससे फाटक बंद रहता है और लोग तेज धूप में खड़े रहते हैं. प्रशासन ने इस परेशानी को देखते हुए रेल फाटक के बाहर टेंट लगाने का निर्णय लिया. अब, इस पहल से लोगों को राहत मिली है और यह पहल शहर में चर्चा का विषय बन गई है.
लोगों ने की पहल की सराहनाटेंट लगने से अब लोग गर्मी से बचे हुए हैं. फाटक पर खड़े होने वाले लोगों को अब धूप में इंतजार नहीं करना पड़ता, जिससे उनकी परेशानी कम हुई है. यह पहल बीकानेर शहर के लिए एक नई शुरुआत है और इसे लोगों द्वारा बेहद सराहा जा रहा है.
गर्मी में रेड अलर्ट और बढ़ते तापमान की चेतावनीगर्मी के इस दौर में राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहने के कारण शहर की सड़कें सुनी पड़ी हैं और बाजार में भी ग्राहकी कम हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 15:52 IST
homerajasthan
गजब जुगाड़ है भाई! गर्मी से राहत पाने के लिए प्रशासन ने उठाया ये शानदार कदम