Vaccination Of All Necessary Before Third Wave – Health Minister – तीसरी लहर से पहले सभी का वैक्सीनेशन जरूरी- पत्रिका मंच पर बोले चिकित्सा मंत्री

तीसरी लहर से पहले सभी का वैक्सीनेशन जरूरी- चिकित्सा मंत्री
– पत्रिका मंच में चिकित्सा मंत्री के साथ एक्सपर्ट ने की चर्चा
– कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए दिए सुझाव
Jaipur प्रदेश में हर दिन 15 लाख लोगों का टीकाकरण करने का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा चुका है। हर दिन चार से पांच लाख का टीकाकरण हो भी रहा है, लेकिन समय पर टीके नहीं मिलने के कारण यह अभियान सुचारू नहीं हो पा रहा है। जबकि तीसरी लहर से पहले राज्य के सभी 8 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगानी जरूरी है, नहीं तो तीसरी लहर मुश्किल पैदा कर सकती है। यह कहना है चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का। सोमवार को पत्रिका के ऑनलाइन टॉक शो ‘पत्रिका मंच- कोविड का सक्रिय प्रबंधनः विशेषज्ञ की राय‘ में उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हुई चर्चा के दौरान उन्होंने सरकार की तैयारियों पर बात की। उनका कहना है कि समय पर केंद्र से कोरोना वैक्सीन नहीं मिल रही है।
332 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तैयार
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने तीसरी लहर का सामना करने के लिए प्रदेश के 332 सामुदायिक केंद्रों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस किया गया है। हर केंद्र पर ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की सुविधाएं होंगी। ताकि ग्रामीण स्तर के रोगियों को शहरी अस्पतालों तक नहीं आना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक ही डेल्टा प्लस मरीज मिला है। अब उसकी कॉटेक्ट ट्रेसिंग की है, ताकि यह आगे ना बढ़े। उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों से अपील की कि इस महामारी के समय में मरीजों को न्यूनतम दरों पर इलाज मुहैया करवाएं।
टेस्टिंग में आगे रहे
पत्रिका मंच से जुड़े एसएमएस के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि राज्य में महामारी की शुरुआत से ही टेस्टिंग क्षमता विकसित की गई है। अकेले एसएमएस में ही 10 हजार प्रतिदिन जांच करने की क्षमता है। पहली वेव में काफी सकारात्मक परिणाम मिले, तब मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं हुई। जबकि दूसरी लहर में 80 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत रही। अब कई अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगा लिए गए हैं। तीसरी लहर के लिए भी रणनीति तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस तेजी से फैला था, लेकिन प्रभावी रणनीति के बाद अब यह महामारी भी काबू में है।
एक्टसपर्ट ने दिए सुझाव
नारायण हदयालय के डॉ. प्रदीप गोयल ने कहा कि वीकेंड लॉकडाउन अब भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि धार्मिक और शादी के आयोजन पर सरकार कड़ा रूख अपनाएं, नहीं तो डेल्टा वेरिएंट के प्रभाव को रोका नहीं जा सकेगा। तीसरी वेव बड़ा नुकसान कर सकती है। इस टॉक शो में डॉ. सुहासिनी, ईएचसीसी के डॉ. आलोक माथुर, अन्य अस्पतालों के प्रतिनिधि डॉ. एसके स्वामी, डॉ. सर्वेश जोशी, डॉ. नमित सोनी, डॉ. जीएल शर्मा, डॉ. विजय कपूर, डॉ. मुकेश कल्ला के साथ अन्य विशेषज्ञों ने भी तीसरी लहर को रोकने के लिए यहां जरूरी सुझाव दिए।
कैंसर पेशेंट भी लगवाएं कोविड का टीका
डॉ. नरेश सोमानी ने कहा कि कैंसर पेशेंट में वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांतियां हैं। उनका भी वैक्सीनेशन होना चाहिए। ऐसे मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीनेशन करवाना जरूरी है। कोरोना वैक्सीन कैंसर पेशेंट के लिए नुकसानदेह नहीं है।