परिवार संग लापता व्यापारी को पुलिस ने खोज निकाला, MP के आश्रम में मिला:कार की नंबर प्लेट बदली, फास्ट टैग हटाअयोध्या दर्शन करने पहुंचा

निराला समाज टीम जयपुर।

जयपुर से 7 जून से लापता हुए पत्नी और दो बेटियां के साथ व्यापारी को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। पूरा परिवार मध्यप्रदेश के चित्रकूट स्थित लग्जरी आश्रम में रह रहा था। पुलिस 15 जून की रात पूरे परिवार को जयपुर लेकर आ गई है। इसके बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मुरलीपुरा सीआई सुनील कुमार ने बताया- 7 जून को बिजनेसमैन कैलाश चांडक, पत्नी अभिलाषा और दो बेटी शैलजा व गिरिशा को लेकर ससुराल से घर के लिए निकले थे। 8 जून को कैलाश की मां का फोन अभिलाषा के भाई अभिनव के पास आया। कहा- कैलाश से बात कराओ। इस पर पता चला कि कैलाश परिवार के साथ रात को ही निकल गया था। पीड़ित परिवार ने मुरलीपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
पति-पत्नी दोनों के फोन को सर्विलांस पर रखा
सीआई सुनील कुमार ने बताया- पुलिस ने परिवार को ढूंढने के लिए हर एंगल पर काम करते हुए सर्च करना शुरू किया। कोई सबूत नहीं मिला। इस पर पुलिस ने कैलाश और अभिलाषा के फोन को सर्विलांस पर रखा। इनकी लोकेशन मध्यप्रदेश के चित्रकूट की मिली। इस पर चारों को पकड़कर (डिटेन) जयपुर लाया गया।

पति-पत्नी के फोन को ट्रैक कर पुलिस ने परिवार को ढूंढ निकाला।
कार की नंबर प्लेट बदली, फास्ट टैग हटा दिया
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि कैलाश ससुराल से निकलने के बाद सीधे टोंक होता हुआ आगे निकल गया। उसने मोबाइल बंद कर लिए। कार के नंबर बदल लिए। कार से फास्ट टैग भी हटा दिया था। इससे किसी को उनकी लोकेशन की जानकारी ना मिले।
राम मंदिर के दर्शन भी किए
कैलाश ने अपने फोन को इंटरनेट डोंगल से चलाना शुरू किया। इससे लोकेशन मिलने में पुलिस को परेशानी आई। कैलाश अपनी पत्नी और बच्चियों के साथ पहले यूपी गया। अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद कार से चित्रकूट (एमपी) पहुंचा।

चित्रकूट के आश्रम में मिले बिजनेसमैन कैलाश चांडक।
बिजनेसमैन ने कर्ज होने की बात कही, पुलिस को शक
चित्रकूट में पूरे परिवार ने तीर्थ किए। फिर आश्रम में रह रहे थे। प्रारम्भिक पूछताछ में कैलाश ने कर्ज होने की बात की है लेकिन पुलिस को संदेह है कि बात कुछ और है।
मुरलीपुरा थाना CI सुनील कुमार ने बताया- अभी इस परिवार के सदस्यों से पूछताछ करना बाकी है। इन्हें जल्दी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। क्या कारण थे, यह लोग बिना बताए इस तरीके से गायब हो गए थे।