नेशनल हाइवे नंबर 21 बनेगा नॉन एक्सीडेंट जोन, दौसा में 6 और जयपुर जिले में बनेंगे 3 फ्लाईओवर, जानें सबकुछ

Last Updated:April 05, 2025, 15:55 IST
National Highway 21 News: जयपुर से आगरा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इस हाईवे को नॉन एक्सीडेंट जोन बनाया जाएगा. इसके लिए इस हाईवे पर 9 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. इनमें 6 …और पढ़ें
NHAI के अधिकारियों के मुताबिक आगामी दो माह में फ्लाईओवर के निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे.
हाइलाइट्स
NH 21 को नॉन एक्सीडेंट जोन बनाया जाएगा.दौसा में 6 और जयपुर में 3 फ्लाईओवर बनेंगे.फ्लाईओवर के लिए 286 करोड़ रुपये स्वीकृत.
दौसा. नेशनल हाइवे नंबर 21 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इस हाईवे को नॉन एक्सीडेंट जोन बनाया जाएगा. इस हाईवे के 9 ब्लैक स्पॉट पर फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. इनमें 6 फ्लाईओवर दौसा जिले में और 3 जयपुर जिले में बनाए जाएंगे. NH 21 पर 9 फ्लाईओवर के लिए 286 करोड़ 26 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक आगामी दो माह में फ्लाईओवर के निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे. फ्लाईओवर बन जाने से यहां लोगों का काफी राहत मिलने के आसार हैं.
एनएच 21 जयपुर से आगरा को जोड़ता है. NHAI के अधिकारियों के मुताबिक नेशनल हाइवे 21 को नॉन एक्सीडेंट जोन बनाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है. हाईवे के 9 ब्लैक स्पॉट पर फ्लाईओवर बनाने की मंजूरी मिली है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नौ फ्लाईओवर की मंजूरी दी है. NH 21 पर दौसा जिले में बालाजी मोड़, मानपुर चौराहा, जीरोटा कट, दौसा बायपास, कलेक्ट्रेट चौराहा और पुलिस लाइन चौराहा पर फ्लाईओवर बनेंगे.
कई एजेंसियां हाईवे पर हादसे रोकने के लिए सर्वे कर चुकी हैNHAI के अधिकारियों के अनुसार जयपुर जिले में बांसखोह फाटक, बस्सी चक और कानोता बस स्टैंड पर फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. दौसा के सिकंदरा चौराहा पर भी फ्लाईओवर की मंजूरी दी जाएगी. इन फ्लाईओवर के लिए 286 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत कर दी गई है. इस हाईवे पर आए दिन हादसे होते हैं. कई एजेंसियां हाईवे पर हादसे रोकने के लिए सर्वे कर चुकी है.
कई बरसों से चली आ रही थी मांगउसके बाद इस हाईवे पर नौ ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जहां सर्वाधिक हादसे होते हैं. इन ब्लैक स्पॉट पर फ्लाईओवर बनाने की मांग कई बरसों से चल रही थी. लेकिन अब जाकर इनको मंजूरी मिली है. उम्मीद जताई जा रही है कि इन फ्लाईओवर के निर्माण से हादसों में कमी आएगी. दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने भी संसद में ब्लैक स्पॉट पर फ्लाईओवर बनाने की मांग उठाई थी. इस मांग को लेकर सांसद मुरारी मीणा ने मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात भी की थी.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 15:55 IST
homerajasthan
नेशनल हाइवे 21 बनेगा नॉन एक्सीडेंट जोन, दौसा और जयपुर में बनेंगे 9 फ्लाईओवर