सिर्फ AC कंप्रेसर ही नहीं, उनमें भरने वाली गैस के सिलेंडर भी फट जा रहे, 100 मीटर दूर तक जा बिखरे

बीकानेर: राजस्थान के नोखा में गुरुवार को बड़ा हादसा होते होते बच गया. यहां नवलीगेट पर सड़क किनारे रखे एसी और फ्रिज में भरने वाली गैस से भरे सिलेंडरों में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट में एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस के मुताबिक, सिलेंडर नवलीगेट पर सड़क किनारे रखे हुए थे. अचानक इनमें विस्फोट हो गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई. विस्फोट इतना तेज था कि 100 मीटर दूर तक सिलेंडर बिखर गए.
विस्फोट में एक युवक घायल हो गया. उसकी गर्दन और शरीर पर चोटें आई हैं. घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात रोक दिया और लोगों को हटा दिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर सिलेंडरों पर पानी डाला.
पुलिस ने सिलेंडर मालिक को बुलाकर सिलेंडर हटवा दिए हैं. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
यह हादसा एक बार फिर से गैस सिलेंडरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाता है. सिलेंडरों को सुरक्षित स्थान पर रखना और इनकी नियमित जांच करवाना बेहद जरूरी है.
हादसे के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. लोगों ने बताया कि उन्होंने धमाका सुना और फिर आसपास धुआं फैल गया.
Tags: Air Conditioner, Bikaner news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 17:39 IST