राजस्थान में कोरोना के 4401 पॉजिटिव केस, संक्रमण से 18 मरीजों की मौत- Covid 19 update 4401 positive cases of corona in Rajasthan 18 patients died of infection nodbk


उन्होंने बताया कि राज्य में 562 और संक्रमित मरीज ठीक हो गये. (सांकेतिक फोटो)
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को 4401 नये मामले आने से राजस्थान (Rajasthan) में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,58,688 हो गई है जिसमें 27,906 रोगी उपचाराधीन है.
उन्होंने बताया कि राज्य में 562 और संक्रमित मरीज ठीक हो गये. इस तरह राज्य में अब तक कुल 3,27,866 संक्रमित ठीक हो चुके है. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से बीते चौबीस घंटे में जोधपुर में पांच, उदयपुर में चार, बांसवाड़ा में दो तथा पाली, सिरोही, झुंझुनू, जालोर, जयपुर, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.
30 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी गई है
वहीं, कल खबर सामने आई थी कि नई कोविड गाइडलाइंस के राजधानी के स्मारकों में पर्यटन का टाइम टेबल एक बार फिर से बदल गया है. बढ़ते कोविड केसेज की वजह से राजधानी में सभी स्मारकों में अब नाइट टूरिज़्म पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है. साथ ही आमेर के किले का लाइट एंड साउंड शो पर भी 30 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी गई है.इसका झटका सबसे पहले पर्यटन को झेलना पड़ा है
एक ओर कोरोना के लगातार बढ़ते मामले हैं, दूसरी ओर दम तोड़ता पर्यटन. इस बार जनवरी के बाद से ही पर्यटन फिर से संभलने लगा था. आमेर महल में रोजाना आने वाले पर्यटकों की तादाद 6 हजार तक पहुंच गयी थी, लेकिन उस दौरान कोरोना के मामले भी काफी घट गए थे. मौसम में आई गर्मी के बाद एक ओर कोरोना बेलगाम हुआ तो फिर से इसका झटका सबसे पहले पर्यटन को झेलना पड़ा है.