बीकानेर के आसमान में छाया धूल का गुब्बार, विजिबिलिटी हो गई बेहद कम, सड़क पर चलना भी हो गया मुश्किल

Last Updated:March 26, 2025, 17:52 IST
Bikaner Weather Report: बीकानेर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. धूलभरी हवा चलने से लोगों को गर्मी से हल्की राहत तो मिली, लेकिन सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. जिससे राहगीरों को आवागमन में खासी दिक्कतों क…और पढ़ेंX
धूलभरी हवा चलने से लगी.
हाइलाइट्स
बीकानेर में धूलभरी हवा से विजिबिलिटी कम हुई.मौसम विभाग ने 48 घंटे तेज हवा की चेतावनी दी.धूलभरी हवा से लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली.
बीकानेर. बीकानेर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मंगलवार रात को उत्तरी पश्चिमी हवा चलने लगी, जो बुधवार दोपहर तक चलती रही. ऐसे में करीब 38 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी हवा चलने से लगी. हाइवे पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया. तेज हवा के चलने के चलते पूरा शहर धूल भरी मिट्टी के आगोश में समा गया. जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हुई है. दिन का तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
धूल भरी हवा से लोग रहे परेशान
पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी के चलते अब धूलभरी हवा चलने से लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है. मानसून के चलते बीकानेर शहर और ग्रामीण इलाकों में धूलभरी हवा चलती रही. एकबार तो लोगों को दिन में लाइट जलाना पड़ा. धूलभरी हवा के चलते 100 मीटर की दूरी में ज्यादा कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. धूलभरी हवा से चारों ओर मिट्टी हो गई. ऐसे में राहगीरों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. तेज हवा के चलते पैदल चलने वाले लोगों को सड़क किनारे किसी जगह रुकना पड़ा. तेज हवा से आस-पास खड़ी गाड़ी और पोस्टर भी गिरने लगे. वहीं ग्रामीण इलाकों में कुछ पेड़ भी टूटने की सूचना आई है. शाम होते होते धूलभरी हवा का असर कम होने लगा.
मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी 48 घंटो के दौरान अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने व आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान बारिश होने की काफी कम संभावना है. आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. 27 व 28 मार्च के दौरान उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 26, 2025, 17:52 IST
homerajasthan
बीकानेर के आसमान में छाया धूल का गुब्बार, सड़क पर चलना भी हुआ मुश्किल