राजस्थान: दूसरी जाति में शादी करने से नाराज हुआ भाई, बहन और बहनोई का कर लिया अपहरण, फिर…
हाइलाइट्स
जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके की घटना
19 मार्च की रात को किया गया था अपहरण
अपहरणकर्ता दंपति को दौसा की तरफ ले गए
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर में एक युवती के अंतरजातीय विवाह (Intercaste Marriage) करने से उसका भाई इतना नाराज हो गया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर बहन और बहनोई का अपहरण (Kidnapping Sister and Brother in law) कर ले गया. बाद में पुलिस के पास जैसे ही रिपोर्ट दर्ज हुई तो उसने ताबड़तोड़ एक्शन लेकर महज 12 घंटे में दोनों को छुड़वाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. अपहरण का यह मामला जयपुर शहर के हरमाड़ा थाना इलाके से जुड़ा हुआ है.
जयपुर डीसीपी वंदिता राणा के मुताबिक रामगढ़ निवासी रामजीलाल ने 20 मार्च को अपने बेटे पृथ्वीराज और बहू पूजा के अपहरण का केस दर्ज करवाया था. उसने बताया कि उनके बेटे पृथ्वीराज ने पूजा से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 10 मार्च को लव मैरिज की थी. इससे पूजा का परिवार नाराज हो गया था. पांच दिन बाद पृथ्वीराज और पूजा दोनों जयपुर आकर हरमाड़ा में मेहता स्कूल के पास किराए से रहने लगे थे.
आपके शहर से (जयपुर)
Love Story: MA पास लड़की का 10वीं पास लड़के पर आया दिल, भागकर की शादी, अब SP से मांगी सुरक्षा
19 मार्च को रात 3 बजे किया बहन और बहनोई का अपहरण
उसके बाद 19 मार्च को रात 3 बजे पूजा का भाई कजोड़मल योगी अपने 10-15 साथियों के साथ उनके किराए के मकान पर पहुंचा. उसने वहां से पूजा और पृथ्वीराज को जबरन उठा लिया. बाद में दोनों को गाड़ियों में पटककर दौसा की तरफ ले गए. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश में कई जगह दबिश दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के भीतर आरोपियों को दौसा से दबोचकर पूजा और पृथ्वीराज को छुड़ा लिया.
आरोपियों ने साथियों ने पुलिस के डर से खोल दी पोल
इसके लिए पुलिस ने आरोपियों के साथियों को पकड़कर गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने पूरा प्लानिंग पुलिस के सामने उगल दी. इससे पुलिस का काम आसान हो गया और वह आरोपियों तक पहुंच गई. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है. वहीं बेटे और बहू के सकुशल वापस आ जाने से उनके परिजनों ने भी राहत की सांस ली है. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों जयपुर में अपहरण के कई केसेज हुए हैं। लेकिन पुलिस ने तत्परता से उनको सुलझाकर पीड़ितों को राहत दिलाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jaipur news, Kidnapping Case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 16:16 IST