amazon prime video new awaited feature coming soon can watch live news in new tab in app- Amazon का बड़ा अपडेट: Prime Video में आया नया टैब, मिला किसी एक्सट्रा चार्ज के मिलेगी ये नई सुविधा

अमेज़न Prime Video ने अपने यूज़र्स के लिए एक ऐसा फीचर शुरू किया है, जिसकी काफी समय से जरूरत महसूस की जा रही थी. अब Prime Video ऐप में फिल्मों और वेब सीरीज़ के साथ-साथ फ्री में 24×7 लाइव न्यूज़ चैनल भी देखे जा सकते हैं. यानी एक ही ऐप में एंटरटेनमेंट और ब्रेकिंग न्यूज़-दोनों मिलेंगे.
प्राइम वीडियो के होमपेज पर अब एक अलग से News टैब दिखेगा. यहां आप बिना किसी एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन या अलग ऐप डाउनलोड किए सीधे लाइव न्यूज़ चैनल चला सकते हैं. इसका इस्तेमाल बिल्कुल टीवी चैनल बदलने जितना आसान है.
फिलहाल ये फीचर सिर्फ अमेरिका के यूज़र्स के लिए जारी किया गया है. उन्हें शुरुआत में ये बड़े न्यूज़ चैनल देखने की सुविधा दी जा रही है:
ABC News Live,CBS News 24/7,CNN Headlines,LiveNOW from Fox और NBC News NOW.
क्या भारत में भी मिलेगा यह फीचर?अभी Amazon ने भारत या दूसरे देशों के लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन भारत में Prime Video के बड़े यूज़र बेस को देखते हुए उम्मीद है कि यह सुविधा यहां भी जल्द शुरू हो सकती है.
Amazon का कहना है कि दिसंबर के आखिर तक यह सुविधा पूरे अमेरिका में सभी Prime मेंबर्स तक पहुंच जाएगी. खास बात यह है कि इसके लिए एक भी रुपये अलग से नहीं देने पड़ेंगे, ये Prime Video के मौजूदा प्लान में ही शामिल है.
Prime Video बन रहा है ऑल-इन-वन मनोरंजन और जानकारी का हबअमेज़न की कोशिश यही है कि यूज़र्स को एक ही ऐप में सब कुछ मिल जाए, चाहे वे मूवी देखना चाहते हों, वेब सीरीज़ बिंज करना चाहें या फिर दिन भर की बड़ी खबरों से अपडेट रहना चाहें.
ये लाइव न्यूज़ फीचर इन डिवाइसेज़ पर आसानी से चलेगा: स्मार्ट टीवी, Fire TV Stick, मोबाइल ऐप और लैपटॉप/डेस्कटॉप ब्राउज़र. यानी घर हो या बाहर, दुनिया भर की खबरें देखने के लिए अब अलग-अलग ऐप्स के बीच जूझने की जरूरत नहीं.



