Entertainment
box-office-collection-thalapathy-vijay-leo-beats-jawan-and-pathaan-adv | गुरुवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: Advance Booking में Leo ने Jawan और Pathaan का तोड़ा रिकॉर्ड, जानें कमाई

मुंबईPublished: Oct 12, 2023 09:10:39 pm
Leo Advance Booking: ‘लियो’ इस साल की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है। यह कलेक्शन फिल्म की रिलीज से 7 दिन पहले का है और इसमें इसने ‘पठान’ और ‘जवान’ को भी मात दे दी है।
Leo Advance Booking Collection: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और ‘लियो’ अपनी एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई कर रही है।