Sports

युजवेंद्र चहल ने होली पर शेयर किया वीडियो, फैंस के साथ खेलते नजर आए.

Last Updated:March 14, 2025, 15:43 IST

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma News: युजवेंद्र चहल ने होली पर सोशल मीडिया पर वीडियो डाली है जिसमें वह होली खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्होंने कहा कि मारी भी प्राइवेसी होती है.धनश्री को जला रहे चहल? कहा- 'हमारी प्राइवेसी भी...' कुछ इस तरह मनाई होली

धनश्री और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक कुछ दिनों पहले हो चुका है.

हाइलाइट्स

युजवेंद्र चहल ने होली पर वीडियो शेयर की.चहल ने वीडियो में प्राइवेसी की बात की.चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे.

नई दिल्ली. धनश्री और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक कुछ दिनों पहले हो चुका है. लेकिन इसके बाद भी दोनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. चहल भारत का फाइनल मैच आरजे महविश के साथ देखने पहुंचे थे जिसके बाद लोगों ने धनश्री को जमकर ट्रोल किया था. अब चहल ने होली पर सोशल मीडिया पर वीडियो डाली है जिसमें वह होली खेलते नजर आ रहे हैं.

युजवेंद्र चहल ने इस वीडियो को खुद पोस्ट किया है. इसमें वह एक गाड़ी से उतकर कमरे के अंदर जाते हुए नजर आते हैं तभी दो फैंस उनकेसाथ होली खेलने आते हैं. इस दौरान चहल उनसे कहते हैं तुम फैंस को हमारे आने से पहले कैसे पता चल जाता है? इसके बाद चहल कहते हैं नहीं पता लगना चाहिए.. हमारी भी प्राइवेसी होती है.” चहल पिछले कुछ दिनों से कुछ ऐसी पोस्ट डाल रहे हैं जिससे बेशक धनश्री को जेलेसी हो रही होगी.

Hamesha Khushi, Kabhi Nahi Gham ft. Yuzi bhai!#SherSquad, wishing you a colourful Holi! #YuzendraChahal #HappyHoli #PunjabKings #IPL2025 pic.twitter.com/esdm1qvVJW

— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) March 14, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj