साउथ के बाद अब बॉलीवुड में बजेगा KGF स्टार का डंका, शाहरुख खान संग धमाल मचाएंगे यश! एक चीज का इंतजार

केजीएफ स्टार यश अब न सिर्फ एक कन्नड़ अभिनेता बल्कि वे एक ग्लोबल स्टार बन चुके हैं जो निर्देशकों की पहली पसंद बने हुए हैं. उन्होंने सिर्फ एक फ्रेंचाइजी के जरिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त लोकप्रियता पाई है. एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केजीएफ अभिनेता यश अब बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के साथ काम करने में दिलचस्पी रखते हैं. अब यश अपने काम को बॉलीवुड तक बढ़ा रहे हैं और अभिनेता ने कथित तौर पर नीतीश तिवारी की रामायण साइन की है. इसी बीच दावा किया गया है कि वो अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म भी साइन करने की तैयारी में हैं. इन अफवाहों के बीच, एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यश और शाहरुख एक फिल्म के लिए एग्रींमेंट कर सकते हैं लेकिन केवल एक चीज जो उन्हें रोक रही है वो है एक आइडल स्क्रिप्ट.
एक साथ काम करने को लेकर हुई यश और शाहरुख की बातचीत
हिंदुस्तान टाइम्स के एक सूत्र के अनुसार, ‘शाहरुख खान के साथ यश के काम करने को लेकर बातचीत हुई है और यह एक ऐसा विचार है जिसने दोनों अभिनेताओं को बेहद एक्साइटेड किया है. हालांकि, उन्हें एक साथ सहयोग करने के लिए सही प्रोजेक्ट की जरूरत है क्योंकि यह बहुत सारी उम्मीदों के साथ दोनों स्क्रीन शेयर करेंगे और वे अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहते हैं. इसीलिए वे चाहते हैं कि यह तेजी से कदम उठाने की बजाय एक सोच-समझकर फैसला करना चाहते हैं.
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से जारी है यश की बातचीत
अंदरूनी सूत्र ने यह भी कहा कि यश एक अन्य प्रोजेक्ट के लिए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ बातचीत कर रहे हैं, ग्रेपवाइन ने दावा किया है कि वो पहले से ही अपनी दूसरी फिल्म के लिए बातचीत कर रहे हैं – जो एक एक्शन प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट के लिए वो रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ बातचीत कर रहे हैं. फिलहाल, उन्होंने अभिनेता के साथ क्रिएटिव विचारों पर चर्चा की है, जिन्हें यह पसंद आया है और वो देखना चाहते हैं कि यह कैसा होता है. वहीं रिपोर्ट में एक दूसरे सूत्र के हवाले से कहा गया है कि यश फिलहाल केवल उन प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो उनके हाथ में हैं.
अगली फिल्म में एंटी- हीरो बन दिखाई देंगे यश
इस बीच, यश के हाथ में कुछ प्रोजेक्ट हैं. अभिनेता ने पिछले महीने अपनी नई कन्नड़ फिल्म की घोषणा की, जिसका नाम टॉक्सिक है. फिल्म में अभिनेता एक एंटी-हीरो का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास और इसके बाकी कलाकारों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है. खबर है कि फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर करीना कपूर के नाम पर विचार किया जा रहा है.
.
Tags: Bollywood news, Shah rukh khan, South cinema News, Yash
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 11:32 IST