अनुष्का शर्मा का 7 साल बाद होगा कमबैक? इस वजह से अटकी ‘चकदा एक्सप्रेस’ की रिलीज, मेकर्स ने Netflix को लिखा लेटर

Last Updated:November 08, 2025, 09:40 IST
अनुष्का शर्मा पिछले 7 सालों से स्क्रीन से दूर हैं. उनकी पिछली फिल्म ‘जीरो’ साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसका शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी हिस्सा थे. इस बीच अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग साल 2022 में ही कम्प्लीट हो गई थी लेकिन अब तक रिलीज नहीं हो पाई. अब खबर है कि मेकर्स लेटर लिखकर नेटफ्लिक्स से फिल्म को रिलीज करने का आग्रह किया है.
पिछले 7 सालों से स्क्रीन से दूर हैं अनुष्का शर्मा.नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की पिछली फिल्म ‘जीरो’ साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ काम किया था. इसके बाद से वह स्क्रीन से गायब हैं और 7 साल का लंबा वक्त बीत चुका है. इस बीच अनुष्का शर्मा ने ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग की, जो साल 2022 में पूरी हो गई थी. लेकिन अभी तक फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. अब खबर है कि मेकर्स ‘चकदा एक्सप्रेस’ को रिलीज करने के लिए उत्सुक हैं.
मिड-डे की रिपोर्ट में सोर्स के आधार पर छपी के मुताबिक, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद ‘चकदा एक्सप्रेस’ के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के शीर्ष अधिकारियों को लेटर लिखा है और फिल्म की रिलीज को लेकर अपील की है. सोर्स के अनुसार, मेकर्स ने बताया कि, ‘हमने व्यक्तिगत रूप से नेटफ्लिक्स इंडिया के शीर्ष अधिकारियों को लिखा है ताकि वे इस विवाद से ऊपर उठकर फिल्म को जनता तक पहुंचाने का रास्ता निकाल सकें, झूलन जैसी लीजेंड पर बनी बायोपिक दर्शकों तक पहुंचने की हकदार है.’
फिल्म की रिलीज को लेकर क्यों फंसा पेंच?
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म कई सालों से अटकी हुई है, क्योंकि नेटफ्लिक्स के शीर्ष अधिकारियों को यह पसंद नहीं आया कि फिल्म कैसी बन रही है. सोर्स ने बताया, ‘प्रोडक्शन हाउस का बजट बढ़ गया था. समस्या तब और बढ़ गई, जब प्लेटफॉर्म के प्रमुखों को पसंद नहीं आया कि फिल्म किस तरह बनाई जा रही थी. लेकिन यह अभी भी एक सॉलिड फिल्म है.’
नेटफ्लिक्स के पास हैं फिल्म के राइट्स
‘चकदा एक्सप्रेस’ के राइट्स फिलहाल नेटफ्लिक्स के पास हैं. एक अन्य सोर्स ने बताया, ‘हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिली जीत ने इस बायोपिक पर एक बार फिर ध्यान खींच लिया है. स्ट्रीमर में आंतरिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं और टीम इस महीने अंतिम फैसला लेने की उम्मीद कर रही है कि क्या इसे अतिरिक्त काम के बाद रिलीज किया जा सकता है.’
झूलन गोस्वामी की बायोपिक है ‘चकदा एक्सप्रेस’
बताते चलें कि अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’ क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है. यह अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. अनुष्का शर्मा इन दिनों लंदन में चमक-दमक की दुनिया से दूर शांत जीवन जी रही हैं. वह साल 2024 में भारत से बाहर लंदन शिफ्ट हो गई थीं, लेकिन काम के सिलसिले में अक्सर भारत आती रहती हैं.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 08, 2025, 09:40 IST
homeentertainment
इस वजह से अटकी ‘चकदा एक्सप्रेस’ की रिलीज, अब मेकर्स ने Netflix को लिखा लेटर



