शेन वार्न के निधन से लगा कि जैसे परिवार का सदस्य खो दिया है- भारतीय स्पिनर का दर्द

मेलबर्न. ‘दो साल पहले शेन वार्न के निधन से मुझे ऐसा लगा कि जैसे मैंने अपने परिवार का कोई सदस्य खो दिया है.’ भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने यह बात कही. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं. उन्होंने अपने आदर्श क्रिकेटर के घरेलू मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का दौरा किया और स्टेडियम के बाहर शेन वार्न की प्रतिमा के साथ फोटो भी खिंचवाई.
कुलदीप यादव ने कहा, ‘शेन वार्न मेरे आदर्श थे और मेरा उनके साथ बहुत गहरा रिश्ता था. जब भी मैं वार्न के बारे में सोचता हूं तो भावुक हो जाता हूं. ऐसा लगता है जैसे मैंने अपने परिवार से किसी को खो दिया है.’ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न का 2022 में थाईलैंड में छुट्टियां बिताने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे कुलदीप की यह यात्रा 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से कुछ महीने पहले हो रही है. उन्होंने कहा, ‘मैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार कर रहा हूं. हम इस साल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं.’
कुलदीप ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) मुख्यालय का भी दौरा किया और सीईओ निक हॉकले से ऑनलाइन बातचीत की. उन्होंने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का भी हमेशा टीम का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त किया. कुलदीप ने कहा, ‘दुनिया भर के भारतीय क्रिकेट प्रशंसक हमेशा टीम का समर्थन करते हैं. मुझे विश्वास है कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विशेष कर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए बड़ी संख्या में यहां आएंगे.’ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 22:17 IST