World
Amrita Shergil’s painting sold out for 61.8 crore rupees | भारतीय महिला की बनाई पेंटिंग बिकी 61.8 करोड़ रुपये में, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्लीPublished: Sep 19, 2023 11:00:14 am
Amrita Shergil’s Painting Creates Record: अमृता शेरगिल की एक पेंटिंग हाल ही में रिकॉर्ड कीमत पर बिकी है।
Amrita Shergil
दुनिया में आर्ट और पेंटिंग्स का शौक रखने वालों की कमी नहीं है। अक्सर ही मामूली सी दिखने वाली पेंटिंग्स के ऊंची कीमत में बिकने की खबरें सामने आती हैं। हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। और इस बार भारतीय मूल की एक महिला की पेंटिंग ने यह कमाल करके दिखाया है। हम बात कर रहे हैं अमृता शेरगिल की बनाई एक पेंटिंग की। 1913 में हंगरी में जन्मी अमृता का पिता सिख और और माता हंगेरियन थी। इसलिए अमृता सिर्फ हंगरी और यूरोप के दूसरे शहरों में ही नहीं, भारत में भी रही।