Mahima chaudhry opens up about her struggle after debut says she was taken to court thrown out of many films: ‘कोर्ट में घसीटा गया’, डेब्यू के बाद उथल-पुथल हो गई थी हीरोइन की जिंदगी, कहा- मुझे कई फिल्मों से निकाला बाहर

Last Updated:December 15, 2025, 08:56 IST
महिमा चौधरी ने हाल ही में अपने करियर के सबसे बुरे दौर को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कई फिल्मों से निकाला गया और कोर्ट में भी घसीटा गया. उनकी जिंदगी उथल-पुथल हो गई थी. इस बीच महिमा चौधरी कार एक्सीडेंट का शिकार भी हुईं, जिससे उनका पूरा चेहरा बिगड़ गया था. कांच के छोटे-छोटे 67 टुकड़े उनके चेहरे में घुस गए थे. इस बीच उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर भी जिंदगी की जंग लड़ीं. फिल्मों में कमबैक करने के बाद महिमा को छोटे-मोटे रोल्स दिए जाने लगे थे.
ख़बरें फटाफट
कार एक्सीडेंट के बाद बिगड़ गया था एक्ट्रेस का पूरा चेहरा.
नई दिल्ली. महिमा चौधरी बॉलीवुड की पॉपुलर हीरोइन हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. लेकिन करियर के पीक में उनकी जिंदगी बहुत उतार-चढ़ाव भरी रही. डेब्यू के बाद उन्हें कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया. भयावह कार हादसे लेकर कानूनी विवादों से उन्हें गुजरना पड़ा और उनका चमचमता करियर थम सा गया. इस बीच वह ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से भी लड़ाई लड़ीं. हालिया बातचीत में महिमा चौधरी ने बॉलीवुड में अपनी चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की.
View this post on Instagram



