Health
हड्डियों को मजबूती देता है मौसंबी का जूस, 6 प्वाइंट्स में जानें इसके फायदे

स्कर्वी को रोकता है
विटामिन सी की कमी से स्कर्वी रोग हो जाता है, जिसमें मसूढ़ों में सूजन, बार बार सर्दी-जुकाम होना और मुंह, जीभ में छाले होते हैं. ऐसे में मौसंबी के जूस में काला नमक मिलाकर इसे मसूढ़ों पर लगाने से इनसे खून आना ठीक हो जाता है. इसके अलावा मुंह से दुर्गंध (सांसों की दुर्गंध) की समस्या से भी आप छुटकारा पा सकते हैं.