Business
IPO मार्केट में अगले सप्ताह रहेगी खूब चहल-पहल, 7 इश्यू होंगे लॉन्च

IPOs Next Week- आईपीओ मार्केट में कल यानी 13 मई से शुरू हो रहे नए कारोबारी सप्ताह में खूब चहल-पहल रहेगी. नए सप्ताह में कुल सात आईपीओ लॉन्च होंगे. इनमे एक मेनबोर्ड इश्यू हैं जबकि SME सेगमेंट में 6 IPO हैं. इनके साथ ही निवेशकों को पहले से खुले पांच पब्लिक इश्यू में भी पैसा लगाने का मौका मिलेगा.