Bikaner News : मरीजों को वार्डों में मिलेगी सरकारी योजनाओं की जानकारी, जानिए कहां और कैसे
निखिल स्वामी/ बीकानेर. बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल आने वाले मरीजों को सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जो मरीज जिस वार्ड में भर्ती होगा. उसे उसी वार्ड में पीबीएम अस्पताल से संबंधित तथा सरकार की अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी मिल सकेंगी. पी बी एम अधीक्षक डॉ पी के सैनी ने बताया कि इसके लिए पहले चरण में पचास एलइडी डिस्प्ले बोर्ड खरीदे जाएंगे. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इस समय अस्पताल आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी तथा सरकारी की तरह की कल्याणकारी योजनाओं की सही जानकारी नहीं है. ऐसे में वे स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं की जानकारी के अभाव में चक्कर निकालते रहते हैं. इस परेशानी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने एलइडी डिस्पले बोर्ड लगाने का फैसला किया है. पीबीएम अस्पताल प्रशासन पहले चरण में पचास बोर्ड खरीदने की योजना बना रहा है. इसके बाद अगर और आवश्यकता पड़ी तो खरीद प्रक्रिया फिर शुरू की जाएगी. इन पचास बोर्ड की सुरक्षा का भी इंतजाम किया जाएगा.
आपके शहर से (बीकानेर)
ग्रामीण एरिया से आते हैं मरीज
इस अस्पताल में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज आते है. जिनमें ज्यादातर ग्रामीण एरिया से आते है. इनमें कई मरीज तो हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से भी आते है. इन लोगों को सरकार की योजना की जानकारी नहीं मिलती है. इस वजह से यह निर्णय लिया गया है. जिससे ग्रामीण एरिया के लोगों को सही और पूरी जानकारी मिले. मरीज के साथ आने वाले परिजन भी डिस्प्ले बोर्ड पर सही जानकारी देखकर इलाज और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bikaner news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 12:51 IST