Entertainment
Year Ender 2022 This year these celebs expressed their love made their relationship official | इस साल इन सेलेब्स ने किया प्यार का इजहार, रिश्ते पर लगाई मुहर
नई दिल्लीPublished: Dec 07, 2022 03:48:18 pm
फिल्मी दुनिया से लेकर टीवी की दुनिया तक में आपने प्यार के खूब किस्से सुने होंगे। कब किसका दिल किसपर आ जाए किसी को नहीं पता है। इनमें से कुछ चोरी छिपे इश्क लड़ाते हैं तो कुछ दुनिया के सामने बिना डरे प्यार का इजहार करते हैं। ऐसा ही कुछ इस साल हुआ।

these celebs expressed their love
दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है और साल 2023 अब कुछ ही दिन दूर हैं। ऐसे में ये साल काफी प्यार भरा साबित हुआ। टीवी जगत से लेकर सिनेमा जगत के के कुछ सेलेब्स ने खुलकर प्यार का इजहार किया। इनमें से कुछ स्टार्स ने रिश्ते का खुलासा करके खलबली मचा दी तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में।