Rajasthan
Parents to start book bank in Jaipur | Jaipur : बुक बैंक शुरू करेंगे, बाजार से भी किताब खरीद सकेंगे अभिभावक
जयपुरPublished: Apr 12, 2023 11:37:12 pm
अभिभावकों को स्कूलों की मनमानी से राहत मिलेगी। महंगी किताब खरीदने के लिए स्कूल दबाव नहीं बनाएंगे। इतना ही नहीं, स्कूल बुक बैंक (Book bank) को भी प्रमोट करेंगे ताकि जरूरतमंद बच्चों के लिए पुरानी किताब काम में ली जा सके।
Book Bank
जयपुर. अभिभावकों को स्कूलों की मनमानी से राहत मिलेगी। महंगी किताब खरीदने के लिए स्कूल दबाव नहीं बनाएंगे। इतना ही नहीं, स्कूल बुक बैंक (Book bank) को भी प्रमोट करेंगे ताकि जरूरतमंद बच्चों के लिए पुरानी किताब काम में ली जा सके। राजस्थान पत्रिका के अभियान (Rajasthan Patrika Campaign) से प्रेरित होकर निजी स्कूल संगठन भी अभिभावकों के पक्ष में आए हैं। संगठन पदाधिकारियों ने अभिभावकों के हित में अपनी राय दी है। इसके लिए पदाधिकारी अब स्कूलों से अपील करेंगे।