Sports

IND vs SA Highlights: हार्दिक-तिलक के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, भारत ने जीता हाई-स्कोरिंग मैच, सीरीज 3-1 से की नाम

Last Updated:December 19, 2025, 23:20 IST

IND vs SA 5th T20I Highlights: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच को जीतकर टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज 3-1 से नाम की. भारत की इस जीत के हीरो रहे हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा और वरुण चक्रवर्ती.हार्दिक-तिलक के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, भारत ने 3-1 से जीती सीरीजभारत ने साउथ अफ्रीका को अहमदाबाद में हराया.

नई दिल्ली. भारत ने साउथ अफ्रीका को पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच में 30 रन से शिकस्त देकर सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज कर ली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में पहले हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा का तूफान आया, फिर वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का जादू चला. साउथ अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 232 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में मेहमान आठ विकेट खोकर 201 रन ही बना सके और मुकाबला हार गए. सीरीज की शुरुआत भारत की जीत से हुई थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने वापसी की और दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर कर ली. तीसरे मैच में भारत ने जीत सीरीज में बढ़त ले ली, जबकि चौथा मुकाबला धुंध के चलते रद्द करना पड़ा था.

हार्दिक-तिलक का आया तूफानभारत ने निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 232 रन का टारगेट दिया था. हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा के बल्ले से तूफानी अर्धशतकीय पारियां निकलीं, जिसने भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. तिलक वर्मा ने 73 रन तो हार्दिक पंड्या ने 63 रन बनाए. हार्दिक ने सिर्फ 16 गेंदों में 50 रन पूरे किए और भारत के लिए इस फॉर्मेट में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. हालांकि, अभिषेक 34 रन तो सैमसन 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव (5) का बल्ला नहीं चला. यहां से हार्दिक ने तिलक वर्मा के साथ 44 गेंदों में 105 रन जोड़ते हुए भारत को 200 के पार पहुंचाया. हार्दिक ने 25 गेंदों में ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. वहीं, तिलक वर्मा ने 42 गेंदों में 1 छक्के और 10 चौकों की मदद से 73 रन ठोके.

भारत के लिए T20I में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाज बने हार्दिक पंड्या.

वरुण की फिरकी का चला जादूदूसरी पारी में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का कमाल देखने को मिला. चार ओवर के स्पेल में भले ही वह थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन चार विकेट निकालकर उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसमें एक ओवर में लगातार दो विकेट लेना भी शामिल रहा. वरुण का शिकार रीजा हेंड्रिक्स, ऐडन मार्करम, जॉर्ज लिंडे, डोनोवन फरेरा बने. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने बेहद किफायती स्पेल फेंका और चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर दो विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट चटकाया.

डिकॉक की तूफानी पारी बेकारडिकॉक ने साउथ अफ्रीका को तूफानी शुरुआत दिलाते हुए जीत की उम्मीदें कायम जरूर रखीं, लेकिन उनके आउट होने के बाद साउथ अफ्रीकी पारी बिखर गई. डिकॉक ने 35 गेंदों में 65 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के भी लगाए. डिकॉक के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 17 गेंदों में 31 रन की तेज पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा छूने में कामयाब नहीं हुआ.

About the AuthorShivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 19, 2025, 22:56 IST

homecricket

हार्दिक-तिलक के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, भारत ने 3-1 से जीती सीरीज

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj