चीन में कोयले की दो खदानों में हादसे, 12 लोगों की मौत | Two separate coal mine accidents killed 12 people in China

12 लोगों की मौत
झोंगयांग काउंटी में कोयला बंकर के ढहने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं अनहुई प्रांत में हुइहे एनर्जी की कोयला खदान में गैस धमाके की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई। दोनों हादसों में कुल 12 लोग मारे गए।
Two separate coal mine accidents have killed 12 people in China over the last 24 hours, state broadcaster CCTV reported, the latest incidents to plague the industry after the government recently revised mining safety legislation https://t.co/97smtmTVTq pic.twitter.com/JbAIvlzyoz
— Reuters (@Reuters) March 12, 2024
4 लोग लापता
दोनों हादसों में 2-2 लोग लापता भी हो गए। दोनों जगहों पर ही लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी हैं।
चीन में बढ़ रहे हैं कोयला खदान में हादसों के मामले
चीन में कोयला खदान में हादसों के मामले बढ़ रहे हैं। चीन में पिछले साल इस तरह के करीब 168 हादसे हुए थे जिनमें 245 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इस साल भी इस तरह के मामलों की शुरुआत हो चुकी है। जनवरी और फरवरी में भी इस तरह के मामले देखे गए थे जिनमें कोयला खदानों में हादसों में लोगों की जान गई थी।
चिली में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.1 तीव्रता