महज 11 की उम्र में किया डेब्यू, देवानंद की फिल्म से चमका करियर, 85 साल की एक्ट्रेस ने कभी नहीं किया संघर्ष

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) आज उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी बला की खूबसूरत लगती हैं. वहीदा उन एक्ट्रेस में शुमार हैं जिसने फिल्म इंडस्ट्री को अपने सामने फलते-फूलते, बदलते देखा है. सन 1955 में मात्र 17 बरस की वहीदा ने फिल्मी करियर शुरू किया था.
7 दशक से सिनेमा पर राज कर रही वहीदा रहमान एक्टिंग की दुनिया में अभी तक एक्टिव हैं. अपने अभिनेय सफर में उन्होंने ‘गाइड’, ‘प्यासा’, ‘साहब बीबी और गुलाम’, ‘दिल्ली-6’, ‘कागज के फूल’ और नील कमल जैसी कई फिल्मों में शानदार किरदार निभाए हैं. अनगिनत यादगार किरदारों के जरिए ही उन्हें हाल ही में दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 85 साल की इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक कभी संधर्ष नहीं किया है.
अजय देवगन की हीरोइन, डेब्यू करते ही दी 6 फ्लॉप फिल्में, फिर चमकी किस्मत, 28 साल बाद दे डाली 265 करोड़ी मूवी
यूं हुई अभिनय सफर की शुरुआत
वहीदा रहमान ने साल 1955 में तेलुगू फिल्म ‘रोजुलू माराई’ के एक गाने में पहली बार काम किया था. उस गाने को देखकर ही गुरुदत्त ने उन्हें मायानगरी (मुंबई) आने का न्योता दिया था. जिसके बाद वह साल 1956 में उन्हें पहली हिंदी फिल्म‘सीआईडी’ में देवानंद के साथ काम करने का चांस मिला था. अपने करियर में उन्होंने तकरीबन 90 फिल्मों में काम किया है. लेकिन कभी उन्हें किसी के पास काम मांगने के लिए नहीं जाना पड़ा. किस्मत ने उन्हें खुद ब खुद हर तरह का काम दिया है.

करियर की शुरुआत एक्ट्रेस ने तेलुगू फिल्मों से की थी. वहीं एक तेलुगु फिल्म के प्रीमियर पर गुरु दत्त ने वहीदा रहमान को देखा और मुंबई बुलाया लिया. जहां उन्होंने पहली हिंदी फिल्म CID में काम करने का मौका मिला. एक्ट्रेस के लिए सबसे बड़ी और अहम चीज ये थी कि करियर की पहली ही फिल्म में उन्हें उस दौर के सुपरस्टार देवानंद के साथ काम करने का चांस मिला था. उनकी ये फिल्म हिट साबित हुई थी. और उनका करियर भी पहली फिल्म से ही चमक उठा था.
क्यों मानती हैं खुद को लकी
अनुपम खेर के शो में अपने अभिनय सफर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं. अगर घर बैठे आपके पास एक्ट्रेस बनने का सुनहरा चांस आ रहा था तो ये सब अल्हा की मेहरबानी है. मैं न्यूकमर थी उस वक्त. मुझे कुछ समझ नहीं थी. महज 11 साल की उम्र में तो मैंने काम करना शुरू किया था. गुरुदत्त साहब की तो मैं शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने ऐसी क्लासिक फिल्में बनाई और मुझे उनमें काम करने के लिए चुना. मैं पूरा क्रेडिट गुरुदत्त जी को देना चाहती हूं और गर्व से कहना चाहूंगी कि मैं बहुत लकी हूं.
बता दें कि वहीदा रहमान ने राजेश खन्ना के साथ भी फिल्म‘खामोशी’ में भी काम किया था. इस फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में जहां वहीदा के काम को काफी पसंद किया गया था वहीं राजेश खन्ना ने अपने काम से लोगों का दिल जीता था. कहा तो ये भी जाता है कि राजेश खन्ना के करियर को ऊंचाई देने में वहीद रहमान का भी बड़ा हाथ रहा है.
.
Tags: Entertainment Special, Rajesh khanna, Waheeda rehman
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 17:23 IST