20 लाख की व्यवस्था करो-जयपुर में युवक के अपहरण का ड्रामा, किडनेपर रिश्ते में भाई, मारपीट का वीडियों बना धमकाया,पुलिस थाना सदर पश्चिम कर रहा जांच

निराला समाज टीम जयपुर।

सदर इलाके में एक युवक का किडनैप कर रुपए-मोबाइल लूटा। परिजनों से 20 लाख रुपए मंगवाने का बनाया दबाव। (प्रतिकात्मक फोटो)
जयपुर में भाई ने भाई के किडनेप का हाई प्रोफाईल ड्रामा रचा और पुलिस थाने में रिर्पोट भी दर्ज करा दी। एक युवक ने किडनैप की रिपोर्ट पुलिस थाना सदर पश्चिम में दर्ज कराते हुए बताया कि होटल रुम में मारपीट कर उसका वीडियो बनाया गया। चाकू दिखाकर धमकाया- पापा को कॉल कर बोल- किडनैप हो गया है, 20 लाख रुपए की व्यवस्था करो।
मामले को लेकर सदर थाना पश्चिम के SI अभिषेक स्वामी ने बताया कि दौसा लालसोट निवासी 21 साल के युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 12 सितम्बर को उसका भाई अपने एक दोस्त के साथ नागपुर से जयपुर आए। शाम को मिलने के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन बुलाया। रात करीब 9:30 बजे मिलने के लिए रेलवे स्टेशन के सामने आया। पहले से गाड़ी लेकर खड़े भाई और उसके दोस्त ने गाड़ी में बैठा लिया। रातभर उसे गाड़ी में बैठाकर इधर-उधर घुमाते रहे।
सुबह करीब 4:30 बजे रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल में ले गए। होटल के रुम में ले जाकर उसे बैठा दिया। जाने की कहने पर दोनों ने उसके साथ मारपीट कर मोबाइल व जेब में रखे 36 हजार रुपए छीन लिए। मारपीट करते हुए का वीडियो भी आरोपियों ने अपने मोबाइल में बनाया। धमकाकर बोले- पापा को कॉल कर बोल किडनैप हो गया है, 20 लाख रुपए की व्यवस्था करो।
चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर बोले तुझे झूठे केस में फंसा देंगे। जमीन पर पटककर दोनों आरोपी उसकी छाती पर बैठ कर मर्डर करने की कहने लगे। उसे छोड़ने से पहले धमकाया- अगर तुने किसी को इस बारे में बोला तो अगली बार तेरा खेल खत्म कर देंगे।
अब सारे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जाने पर इस झूठी किडनेपिंग का खुलासा तो हो गया लेकिन मामले की जांच की जा रही है कि भाई ने भाई के साथ मिलकर अपहरण की साजिश कर पुलिस प्रशासन और परिजनों को गुमराह क्यों और किस कारण से किया।