Udaipur Weather : लेकसिटी उदयपुर में बढ़ने लगा ठंड का असर, तापमान में और गिरावट की उम्मीद, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

निशा राठौड़/उदयपुर. नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम ने अपनी करवटें बदलना शुरू कर दिया है. वहीं, उदयपुर शहर में भी अब ठंडक का एहसास बढ़ने लगा है. पिछले तीन दिन बाद रात के पारे में बदलाव हुआ. यह बीते 24 घंटे में 0.4 डिग्री बढ़कर 11.8 डिग्री हो गया. शहर में सोमवार से ही मौसम कुछ बदला सा दिखा. सुबह हल्की धुंध छाई रही है. दोपहर 3 बजे बाद धूप की तल्खी ही खत्म हो गई और ठंडक महसूस होने लगी. जबकि पारे में मामूली बढ़त थी. अभी अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम है.
लेक सिटी उदयपुर में अब धीरे-धीरे मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर एनएस राठौर ने बताया कि मौसम में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी. अगले सप्ताह तक दिन और रात के तापमान में और भी गिरावट आ सकती है. बता दें, दीपावली से ही शहर में रातें ठंडी होने लगी थी. तीन दिन से न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस पर अटका हुआ था. अधिकतम तापमान भी 27 से 29 डिग्री के बीच रहा.
गर्म कपड़ो की बढ़ी मांग
इधर, ठंड बढ़ने के साथ ही शहर में ऊनी वस्त्रों के बाजार भी सज चुके हैं. उदयपुर शहर के प्रमुख बाजारों में सर्दियों के विभिन्न और आकर्षक कपड़े भी इन दिनों खूब बिक रहे हैं. एक ओर जहां सर्दियों के लिए गजक, तिल-मूंगफली की मिठाइयां भी बिकने लगी है तो दूसरी ओर शहर की खूबसूरती को निहारने के लिए पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.
.
Tags: Change in weather, Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 12:56 IST