Rajasthan

परिवहन विभाग ने दी Good News, जयपुर में इन मार्गों पर नए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मंजूरी | Transport Department has approved new routes on 31 routes of Jaipur city,

ये मिलेगा फायदा
राजधानी में सार्वजनिक वाहनों की संख्या कम है। लो-फ्लोर बस भी 200 हैं, जबकि आबादी के हिसाब से शहर को करीब 1500 बसों की आवश्यकता है। वहीं, शहर में निजी बसें भी कम हो गई हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट कम होने से शहर में करीब डेढ़ लाख यात्रियों को परेशानी होती है। लोगों को कैब या ऑटो किराए पर लेनी पड़ती है। नए रूटों पर टेम्पो-मैजिक चलने से निजी वाहनों का उपयोग कम होगा और बाहरी इलाकों में भी सार्वजनिक परिवहन की सुुविधा मिलेगी।

इन प्रमुख मार्गों पर नए पब्लिक ट्रांसपोर्ट
मार्ग संख्या 1 : शिकारपुरा चौराहा से प्रताप नगर का एक निजी अस्पताल वाया रामपुरा शिकारपुरा रेलवे फाटक, सांगानेर मेन बाजार, सिटी बस स्टैण्ड स्टेडियम सांगानेर पुलिस थाना गौशाला, एसबीबीजे बैंक चतराला सर्कल।

मार्ग संख्या 2: सांगानेर से गोनेर मोड टोक रोड वाया पानी की टंकी, सांगानेर स्टेडियम, जगतपुरा पुलिस चौकी जगतपुरा सात नम्बर खेजड़ा, अक्षयपात्र।

मार्ग संख्या 3:: मदरामपुरा से जानविहार काॅलेज तिराहा वाया सायपरा, टोंक रोड, हल्दीघाटी मार्ग सेक्टर नंबर 8 स्टेण्ड, कुंभा मार्ग रोडवेज डिपो प्रतापनगर सेक्टर 11।

मार्ग संख्या 4: रामगढ़ मोड़ से जगतपुरा बस स्टैंड वाया पुरानी चुंगी. गलतागेट, टीपी नगर चौराहा, गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थडी वाया गोपालपुरा मोड़।

मार्ग संख्या 5- रामगढ़ मोड़ से चीलगाड़ी रेस्टोरेंट, वाया पुरानी चुुंगी, खोले के हनुमानजी मोड़, जवाहर नगर, झालाना डूंगरी, मालवीय नगर फाटक।

मार्ग संख्या 6: सरोज सिनेमा से विद्याधर नगर वाया मदीना मस्जिद, शास्त्री नगर पुलिस थाना, भट्टा बस्ती।

मार्ग संख्या 7: कालवाड रोड से टोडी हरमाड़ा वाया गोविन्द नगर विस्तार, गोकुलपुरा गांव, कनकपुरा फाटक स्टेडियम, कालवाड रोड मोड़, पंचायत समिति झोटवाड़ा।

मार्ग संख्या 8: सीकर रोड तिराहा से विश्वकर्मा वाया अम्बाबाड़ी, विद्याधर नगर औद्योगिक क्षेत्र।

मार्ग संख्या 9: मालवीय नगर सेक्टर नम्बर 3 टैम्पो स्टेण्ड से मुहाना मण्डी वाया सेक्टर नम्बर 3 रेलवे अण्डरपास, जयपुरिया अस्पताल, रिद्धि-सिद्धि चौराहा, गंगा-जमुना पेट्रोल पम्प, मुहाना मण्डी।

मार्ग संख्या 10 : जयपुर होटल टोंक रोड 200 फीट बायपास से लालनपुरा वाया बजरी मण्डी, विद्युतनगर तिराहा संजय नगर कच्ची बस्ती, हनुमान मंदिर. चित्रकूट चौराहा।

यह भी पढ़ें

IPL 2024 : जयपुर में आईपीएल मैच देखने का मौक़ा अब सिर्फ 500 रूपए में, जानें क्या है टिकट कीमतें?

मार्ग संख्या 11.सूर्य नगर (तारों की कूट) से मनोहरपुरा कच्ची बस्ती, जगतपुरा पुलिस चौकी रामनगरिया, मुरलीपुरा की ढाणी।

मार्ग संख्या 12: शिव मंदिर जयसिंहपुरा खोर से हसनपुरा सब्जीमण्डी वाया सुपर मार्केट मानबाग रामगढ़।

मार्ग संख्या 13 : जयसिंहपुरा खोर से रेलवे स्टेशन वाया केशव विद्यापीठ, जामडोली, गणेश मंदिर।

मार्ग संख्या 14: रामगढ़ मोड़ से सरस डेयरी पुलिया के नीचे वाया रामगढ़, सुभाष चौक, घाटगेट।

मार्ग संख्या 15: जगन्नाथ पुरा फागी रोड से एसएमएस मेडिकल कॉलेज, दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन, मालपुरा गेट, अग्रवाल फार्म मोड़, जेएलएनमार्ग. त्रिमूर्ति सर्कल।

मार्ग संख्या 16: पन्नाधाय सर्कल वाया नहर के गणेश जी, गढ़गणेश, गणगौरी बाजार, छोटी चौपड, राजस्थान विश्वविद्यालय।

मार्ग संख्या 17 : वैद्य जी का चौराहा निवारू रोड से सिवाड़ मोड़ वाया बायपास पुलिया, झोटवाडा पुलिस थाना, चौमूं पुलिया, खातीपुरा पुलिया, सिरसी गांव सिवाड़ मोड़।

मार्ग संख्या 18: निवारू सरणा इंगर औद्योगिक क्षेत्र से चांदपोल वाया सीतावाली फाटक, श्यामनगर, नाड़ी का फाटक, दादी का फाटक, चांदपोल जनाना अस्पताल।

मार्ग संख्या 19 : पालडी मीणा स्टैंड, मालवीय नगर औद्योगिक क्षेत्र वाया सामुदायिक केन्द्र पालडी मीणा, प्रेम नगर पुलिया, घाटगेट चौराहा, एमडी रोड, झालाना चौराहा।

मार्ग संख्या 20 : मानसरोवर मेट्रो स्टेशन वाया गोविन्दपुरा, गोकुलपुरा, मेट्रो स्टेशन मानसरोवर।

यह भी पढ़ें

सीए की तैयारी के लिए बेस्ट है राजस्थान का ये जिला, हर साल देश को दे रहा 200 Chartered Accountant

मार्ग संख्या 21 : बैनाड़ रेलवे स्टेशन, रामंदिर, मुरलीपुरा थाना, दादी का फाटक, हल्दीघाटी मार्ग, एयरपोर्ट।

मार्ग संख्या 22 : ब्रम्हपुरी बस स्टैंड से सुभाष चौक, खो-नागोरियान गांव, जगतपुरा आरटीओ, न्यू सांगानेर रोड, वाटी रोड चौराहा।

मार्ग संख्या 23 : सांगानेर स्टेडियम, मानसरोवर, मेट्रो स्टेशन, गंगा-जमुना पेट्रोल पम्प, गुर्जर की थड़ी, महेश नगर।

मार्ग संख्या 24 : ट्रासंपोर्ट नगर से मेट्रो स्टेशन वाया सेठी कॉलोनी, आदर्शनगर, कल्याण नगर फाटक, करतारपुरा फाटक।

मार्ग संख्या 25 : जवाहर सर्कल, गांधी नगर रेलवे स्टेशन, शिप्रा पथ, विजय पथ, रजत पथ गुर्जर की थड़ी।

मार्ग संख्या 26 : मानसरोवर मैट्रो स्टेशन से जगतपुरा, अजमेर रोड तिराहा, गंगा-जमुना पेट्रोल पंप, महेश नगर मोड़, टोंक फाटक, सरस पुलिया के नीचे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj