Entertainment
saturday box office collection report leo jawan bhagavanth kesari | शनिवार बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: ‘लियो’ की सुनामी में लापता हो गई जवान, 3 दिनों में कमाए 140 करोड़, जानें बाकी फिल्मों का हाल

मुंबईPublished: Oct 21, 2023 06:48:54 pm
Box Office collection Report: Leo का बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को भी सुनामी जारी है, सिर्फ 3 दिन में ही 140 करोड़ कमाकर अपने साथ रिलीज फिल्मों के लिए चुनौती खड़ी कर दी है।
Box Office collection Saturday: साउथ सिनेमा के बड़े स्टार थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ हाल ही में रिलीज हुई है। इस मूवी ने दो दिनों के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले दिन 64.8 और दूसरे दिन करीब 36 करोड़ का बिजनेस फिल्म ने सभी भाषाओं में किया।