Rajasthan
सांप काटे तो तुरंत लेकर पहुंचे अस्पताल और लगवाएं एंटी वेनम का इंजेक्शन…

बारिश शुरू होते ही खेत खलिहानों और जंगलों में सांपों के बिलों में पानी भर गया है. इससे अब सांप सूखी जमीन पर आकर फुस्कार मार रहे है. पैर पड़ते ही यह लेागों को डस रहे है. इससे सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम (सर्पदंश से बचाव में के लिए दी जाने वाली दवा) का पर्याप्त स्टाक रखने के इंतजाम किए है.