Rajasthan
Gangster Lawrence caught by Jaipur police | राजस्थान से बड़ी खबर… गैंगस्टर लाॅरेंस विश्नोई जयपुर पुलिस की पकड में आया, जयपुर ला रही पुलिस
जयपुरPublished: Feb 15, 2023 02:09:43 pm
पंजाब से उसे पहले जयपुर लाया जा रहा है और फिर उसके बाद जयपुर के अलावा अन्य शहरों में भी उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया जा सकता है।
Lawrence Bishoni Picture
जयपुर
गैंगस्टर लाॅरेंस विश्नोई को भारी पुलिस सुरक्षा में जयपुर पुलिस पंजाब से ला रही हैं। जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में जी क्लब पर फायरिंग के मामले में वह वांछित चल रहा था। अब उसे जयपुर लाकर पूछताछ की जाएगी। जयपुर में जवाहर सर्किल या मालवीय नगर थाने में उसे रखा जाएगा इस कारण दोनो ही थानों में भारी पुलिस बंदोबस्त किया जा रहा है। लाॅरेंस की सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन से भी जाब्ता मांगा गया है। जयपुर पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित जी कल्ब पर लाॅरेंस के गुर्गों ने 17 फायर किए थे।