Jangpura Chunav Result Live: जंगपुरा में मनीष सिसोदिया की चलेगी झाड़ू, या तरविंदर सिंह खिलाएंगे कमल, रिजल्ट का पल-पल अपडेट

Last Updated:February 08, 2025, 06:47 IST
Jangpura Chunav Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में जंगपुरा सीट पर मनीष सिसोदिया (AAP) और तरविंदर सिंह मारवाह (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला रहा. कांग्रेस ने फरहाद सूरी को उतारा. सिसोदिया की उम्मीदवारी ने सी…और पढ़ें
मनीष सिसोदिया इस बार पटपड़गंज सीट छोड़कर जंगपुरा से मैदान में थे.
हाइलाइट्स
मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं.बीजेपी ने तरविंदर सिंह मारवाह को मैदान में उतारा.कांग्रेस ने फरहाद सूरी को उम्मीदवार बनाया.
Jangpura Chunav Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प रहा. यहां मुकाबला त्रिकोणिय रहा. अब लोगों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. 70 विधानसभा सीटों पर मुकाबला काफी रोचक रहा. लेकिन जंगपुरा विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया के उम्मीदवार बनने के बाद VIP सीट बन गया.
शराब घोटाले में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर छूटे दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस बार पटपड़गंज सीट छोड़कर जंगपुरा से मैदान में थे. बसे पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक प्रवीण कुमार का टिकट काटकर सिसोदिया को जंगपुरा से मैदान में उतारा है, तभी से यह सीट AAP के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई. वही बीजेपी ने अनुभवी तरविंदर सिंह मारवाह को मैदान में उतारा था. मारवाह पहले यहां से लगातार तीन बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस ने भी फरहाद सूरी को मैदान में उतारकर मजबूती से जंगपुरा का चुनाव लड़ा.
पढ़ें- Delhi Chunav Result LIVE: फिर चलेगी AAP की झाड़ू या 27 साल बाद खिलेगा BJP का कमल, जानिए दिल्ली चुनाव रिजल्ट के हर अपडेट
जंगपुरा विधानसभा चुनाव का इतिहाससाल 2013 यह वही साल था जब दिल्ली में राजनीति बदल रही थी. इसी साल अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का सत्ता पर कब्जा किया. 15 साल से सत्ता पर काबिज कांग्रेस को AAP ने करारी शिकस्त दी. इस साल जंगपुरा में कांग्रेस और AAP में सीधी टक्कर थी. AAP के मनिंदर सिंह धीर को 29701 और कांग्रेस के तरविंदर सिंह मारवाह को 27957 वोट मिले थे. मनिंदर के जीत का अंतर 1744 वोट रहा था. इस साल 3 बार के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह को हार मिली थी.
साल 2015 में 2013 में AAP से जीते विधायक मनिंदर सिंह धीर ने भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ा और 23477 हासिल करके दूसरे नंबर पर रहे. AAP की तरफ से प्रवीण कुमार ने चुनाव लड़ा जिसने 43927 वोट के साथ जीत दर्ज की थी. इन दोनों के बीच जीत का अंतर 20450 वोट रहा. साल 2020 के चुनाव में AAP ने यहां से जीत की हैट्रिक लगाई. APP के प्रवीण कुमार 16063 वोट से चुनाव जीता.
First Published :
February 08, 2025, 05:45 IST
homedelhi-ncr
जंगपुरा में सिसोदिया की चलेगी झाड़ू, या तरविंदर खिलाएंगे कमल, रिजल्ट का अपडेट