यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का निकला बाड़मेर कनेक्शन! डेढ़ साल पहले बॉर्डर पर की थी रेकी, बड़ी चालाकी से की थी देश से गद्दारी

Last Updated:May 20, 2025, 12:37 IST
हरियाणा के हिसार की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तारी किया गया है. इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार चल रही पूछताछ में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. …और पढ़ें
बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा के निकट सामरिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में व्लॉगिंग के बहाने रैकी की
हरियाणा के हिसार की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा उर्फ ज्योति रानी को 17 मई 2025 को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया. उन पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी करने और संवेदनशील सैन्य जानकारी साझा करने का गंभीर आरोप है. जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा के निकट सामरिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में व्लॉगिंग के बहाने रैकी की और वहां बनाए गए वीडियो के जरिए गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों तक पहुंचाई. इस मामले ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. खासकर यह कि क्या ज्योति ने इन वीडियो को शूट करने के लिए सीमावर्ती थानों से अनुमति ली थी या यह कार्य बिना अनुमति के किया गया था.
बाड़मेर में संवेदनशील वीडियो और जासूसी का आरोपज्योति मल्होत्रा, जो अपने यूट्यूब चैनल ‘Travel with Jo’ के लिए जानी जाती हैं और जिसके 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं, ने 2023 और 2024 में पाकिस्तान की कई यात्राएं कीं. इन यात्राओं के दौरान वह कथित तौर पर पाकिस्तानी हाई कमीशन के कर्मचारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आईं, जो बाद में जासूसी के आरोप में 13 मई 2025 को भारत से निष्कासित किए गए. ज्योति ने बाड़मेर के मुनाबाव और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में वीडियो शूट किए, जिनमें स्थानीय गांवों, सीमा की दूरी, और सीमा पार की गतिविधियों का जिक्र था. इन वीडियो में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर और अन्य सैन्य गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी शामिल होने का शक है.
पुलिस और खुफिया एजेंसियों की कार्रवाईहिसार पुलिस ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर ज्योति को गिरफ्तार किया. हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म के जरिए संपर्क बनाए रखा और उनके संपर्कों को गलत नामों से सहेजा ताकि जांच से बचा जा सके. ज्योति की गिरफ्तारी के बाद, उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस उपाधीक्षक कमलजीत सिंह ने पुष्टि की कि ज्योति के डिवाइस से संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है. ज्योति को ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धारा 3 और 5 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत आरोपित किया गया है.
बाड़मेर में बिना अनुमति वीडियो शूटिंग का सवालजांच एजेंसियों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि ज्योति मल्होत्रा बाड़मेर जैसे संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्र में वीडियो शूट करने कैसे पहुंचीं? भारत-पाक सीमा के निकट मुनाबाव और अन्य क्षेत्रों में वीडियो शूट करने के लिए स्थानीय पुलिस या सीमा सुरक्षा बल (BSF) से अनुमति लेना अनिवार्य है. यदि ज्योति ने बिना अनुमति के ये वीडियो बनाए तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा में एक बड़ी चूक मानी जाएगी. जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या ज्योति ने स्थानीय प्रशासन या BSF को विश्वास में लिए बिना इन क्षेत्रों में प्रवेश किया और क्या उनके वीडियो में सैन्य ठिकानों या गतिविधियों की जानकारी शामिल थी.
ISI की नई रणनीति और ज्योति का रोलहिसार पुलिस और खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ज्योति को ISI द्वारा एक ‘एसेट’ के रूप में विकसित किया जा रहा था. SP शशांक कुमार सावन ने कहा कि आधुनिक युद्ध अब केवल सीमा पर नहीं लड़ा जाता. सोशल मीडिया प्रभावितों का उपयोग करके दुश्मन देश अपनी कहानी को बढ़ावा दे रहे हैं. ज्योति ने न केवल संवेदनशील जानकारी साझा की बल्कि पाकिस्तान का सकारात्मक चित्रण करने के लिए भी अपने मंच का उपयोग किया. उनकी पाकिस्तान यात्राओं का खर्च दानिश ने उठाया था और वह वहां VIP ट्रीटमेंट के साथ हाई-प्रोफाइल पार्टियों में शामिल हुई थीं.
सुरक्षा चूक और व्यापक जांचइस मामले ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा प्रोटोकॉल की खामियों को उजागर किया है. बाड़मेर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में अनधिकृत वीडियो शूटिंग और संदिग्ध गतिविधियों की अनदेखी एक गंभीर चूक हो सकती है. खुफिया एजेंसियां अब ज्योति के अन्य सोशल मीडिया प्रभावितों के साथ संबंधों और उनके द्वारा साझा की गई जानकारी की प्रकृति की जांच कर रही हैं. इसके अलावा, उनके बैंक खातों और वित्तीय लेनदेन की भी जांच की जा रही है क्योंकि उनकी आय उनके शानदार जीवनशैली से मेल नहीं खाती.
Sandhya Kumari
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का निकला बाड़मेर कनेक्शन! बॉर्डर पर की थी रेकी



