‘इसे इडली-वड़ा बेचना चाहिए’, ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद हीरो को मिले ताने, लुक्स और एक्टिंग का उड़ा था मजाक

Last Updated:May 12, 2025, 11:24 IST
सुनील शेट्टी ने साल 1992 में ‘बलवान’ फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी थी. उनकी पहली फिल्म बड़ी हिट रही. हाल ही में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि एक क्रिटिक ने उन्हें खराब एक्टर बताया था. उसने यह तक कह…और पढ़ें
साल 1992 में हीरो ने एक्शन फिल्म से किया था डेब्यू.
हाइलाइट्स
सुनील शेट्टी ने 1992 में ‘बलवान’ से डेब्यू किया था.क्रिटिक ने सुनील को इडली-वड़ा बेचने की सलाह दी थी.सुनील शेट्टी मोस्ट अवेटेडे ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने साल 1992 में ‘बलवान’ फिल्म से डेब्यू किया था. इसमें दिव्या भारती भी लीड रोल में नजर आई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल साबित हुई. हाल ही में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि सक्सेसफुल फिल्म देने के बाद एक क्रिटिक ने उनके लुक्स पर तंज कसा था और कहा था कि उन्हें अपने रेस्टोरेंट में इडली और वड़ा बेचना चाहिए. एक्टर ने बताया कि भले ही क्रिटिक्स को लगा कि उसने मेरा अपमान किया, लेकिन उस रेस्टोरेंट ने मेरी सफलता में बड़ा योगदान दिया है.
रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया, ‘जब बलवान रिलीज हुई, तो वह ब्लॉकबस्टर थी. लेकिन एक बहुत बड़े क्रिटिक ने, शायद उस समय का इकलौता क्रिटिक था वो, उसने कहा कि इस फिल्म ने तो अच्छी चल गई लेकिन यह बहुत खराब एक्टर है. उसे एक्टिंग नहीं आती, चलना नहीं आता, उसका शरीर बहुत सख्त है, इसे अपनी दुकान में इडली-वड़ा बेचना चाहिए.’



