पढ़ाई के साथ खेल में भी नाम रोशन करेंगे राजस्थान के बच्चें, सरकारी स्कूलों में खेल किट का हुआ वितरण

Last Updated:April 07, 2025, 17:48 IST
Churu News: सरकारी स्कूलों मे खेल प्रतिभाओ को तराशने के उद्देश्य से प्रदेश के स्कूलों में खेल किट का वितरण किया जा रहा है. ऐसे मे स्कूलों मे पढ़ाई के साथ-साथ विधार्थी क्रिकेट, हॉकी और वॉलीबॉल जैसे खेलों की प्रेक…और पढ़ेंX
खिलाड़ी होंगे तैयार
सरकारी स्कूलों मे खेल प्रतिभाओ को तराशने के उद्देश्य से प्रदेश के स्कूलों में खेल किट का वितरण किया जा रहा है. ऐसे मे स्कूलों मे पढ़ाई के साथ-साथ विधार्थी क्रिकेट, हॉकी और वॉलीबॉल जैसे खेलों की प्रेक्टिस कर सकेंगे. ऐसे मे जिले के 1356 प्राइमरी, मिडिल और सीनियर सरकारी स्कूलों के करीब 1 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स प्रैक्टिस कर सकेंगे. शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से पहली बार जिले के सरकारी स्कूलों को सीधे स्पोर्ट्स किट दिए जा रहे है.
स्पोर्ट्स किट का वितरण सीबीईओ के माध्यम से स्कूलों को किया जा रहा हैं. इनमें 347 प्राइमरी, 417 उच्च प्राथमिक एवं 592 सीनियर स्कूल शामिल हैं. इससे पहले राज्य सरकार की ओर से स्कूलों को खेल किट खरीदने की ग्रांट मिलती थी, जिसे राज्य सरकार ने बंद कर दिया. राशि से संस्था प्रधान अपने स्तर पर खेल सामग्री खरीदते थे. पहले प्राइमरी को 5000, मिडिल को 10000 एवं सीनियर स्कूल को खेल उपकरण खरीदने की 25000 रुपए ग्रांट मिलती थी. समसा एपीसी हरिप्रसाद शर्मा का कहना है कि राज्य स्तर पर स्पोर्ट्स किट की खरीद होने से उच्च क्वालिटी की खेल सामग्री स्कूलों को मिलेगी. इसमें पारदर्शिता भी रहेगी.
एक साल की वारंटी होगीराज्य सरकार ने खेलो भारत के तहत फिजिकल एजुकेशन योजना के अंतर्गत एक निजी एजेंसी को स्पोर्ट्स किट के वितरण का कार्य सौंपा है. यह एजेंसी सीबीईओ के माध्यम से स्कूलों में किट वितरित कर रही हैं. किसी वितरक, एजेंट तथा अन्य संस्था के माध्यम से यह काम नहीं किया जाएगा. सामान पर एक साल की वारंटी होगी. किट पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का नाम और लोगो प्रकाशित हैं. एजेंसी को सामान का भुगतान समग्र शिक्षा के स्पोर्ट्स ग्रांट मद में किया जाएगा. यदि एजेंसी समय पर किट की आपूर्ति नहीं करती है तो निविदा शर्तों के अनुसार भुगतान में कटौती की जाएगी.
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 17:48 IST
homerajasthan
सरकारी स्कूलों में खेल किट वितरण, छात्र पढ़ाई के साथ करेंगे खेलों की प्रैक्टिस