Rajasthan
छोटे से तालाब में करें इस फल की खेती, मेहनत समय लगेगा कम; होगी लाखों की कमाई – हिंदी

05
मांगीलाल कहते हैं कि सिंघाड़े की फसल तोड़ते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि यह जोखिम भरा काम है. अक्सर सिंघाड़े तोड़ते समय जहरीले जीव-जंतुओं के काटने का खतरा रहता है, जिससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है. इसलिए सिंघाड़ा तोड़ने वाले व्यक्ति को पानी में तैरना आना चाहिए, या फिर नाव का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा, ट्यूब साथ में लेकर तालाब में जाना जरूरी होता है ताकि डूबने का खतरा न रहे. तालाब के अंदर केवल वही लोग सिंघाड़े के फल को तोड़ते हैं, जिन्हें तैरना आता है.