Rajasthan
gajendra singh shekhawat targets cm ashok gehlot | ‘एसओजी मुझे दोषी साबित नहीं कर पाई, मगर सीएम गहलोत ने साढ़े तीन मिनट में मुझे अभियुक्त बना दिया’
जयपुरPublished: Feb 20, 2023 08:50:43 pm
जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल की जांच में एसओजी मुझे दोषी साबित नहीं कर पाई,जबकि सीएम गहलोत ने साढ़े तीन मिनट में मुझे अभियुक्त बना दिया।
जयपुर। जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल की जांच में एसओजी मुझे दोषी साबित नहीं कर पाई,जबकि सीएम गहलोत ने साढ़े तीन मिनट में मुझे अभियुक्त बना दिया। उनके इसी मानसिक स्तर से शायद कुछ लोग उन्हें जादूगर कहते हैं।