भारत को मिल गई नई ओपनिंग जोड़ी, रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान नाम भी नहीं लिया, इस तरह किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली. आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान भारत की एक नई ओपनिंग जोड़ी मैदान में बैटिंग करने के लिए उतरेगी. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि विराट कोहली आएंगे. खासबात यह है कि हिटमैन ने टॉस के वक्त प्रेजेंटेशन के दौरान विराट का नाम भी नहीं लिया. फिर भी उन्होंने नई ओपनिंग जोड़ी का खुलासा कर दिया. दरअसल, रोहित शर्मा ने बस इतना कहा कि यशस्वी जायसवाल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है. विराट कोहली ने आईपीएल में जिस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग की है, उससे साफ है कि रोहित और विराट की जोड़ी ही वर्ल्ड कप में भारत के लिए ओपनिंग करेगी.
मैच के दौरान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बैटिंग के लिए बुलाया है. हिटमैन ने कहा कि वो न्यूयॉर्क के इस मैदान की पिच से ज्यादा अच्छे से वाकिफ नहीं हैं. रोहित ने कहा, ‘हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं. वर्ल्ड कप को लेकर हमारी तैयारियां ठीक रही हैं. हम इन नई परिस्थितियों में खुद को संभाल रहे हैं. यह चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन हम सभी प्रोफेशनल हैं. हम एक जैसी पिच पर खेले हैं और जानते हैं कि हमें क्या उम्मीद करनी है. मुझे पता है कि यह उससे थोड़ा अलग होगा, जिसके हम आदी हैं. लेकिन खेल ऐसा ही है. परिस्थितियों के बारे में ज़्यादा निश्चित नहीं हूं, इसलिए सोचा कि हमारे सामने लक्ष्य होना अच्छा रहेगा.’
रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग?हिटमैन से जब भारत के प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कुलदीप, संजू, जायसवाल और एक और खिलाड़ी जिसका नाम याद नहीं आ रहा है वो बाहर हैं. मौजूदा वक्त पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को भारत की ओपनिंग जोड़ी के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन जायसवाल को प्लेइंग-11 में जगह नहीं देने से यह साफ हो गया कि विराट कोहली ही हिटमैन के साथ ओपनिंग करेंगे. अब तक विराट टीम इंडिया में नंबर-3 पर खेलते आ रहे हैं. आईपीएल 2024 में विराट ने ओपनिंग में खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.
Tags: Icc T20 world cup, India vs Ireland, Rohit sharma, T20 World Cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 19:49 IST