Rajasthan
Daughters give shoulder to father arthi perform last rites vidhata ke aage sab majboor see heart wrenching pictures
02

बेटियां बेटों से कम नहीं होती हैं, हमने-आपने यह बात सिर्फ सुनी ही नहीं, बल्कि उसे चरितार्थ होते हुए भी देखा है. राजस्थान के करौली में एक ऐसा ही भावुक करने वाला मामला सामने आया है. पिता का समय पूर्व निधन होने पर बेटियों ने उनकी अर्थी को कंधा देकर उन्हें श्मशान तक पहुंचाया. बेटियों ने रीति-रिवाजों और धार्मिक विधि-विधान के साथ अपने पिता का अंतिम संस्कार भी किया. (धर्मेंद्र शर्मा/न्यूज 18 हिन्दी)