NTPC में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 123000 है मंथली सैलरी

Last Updated:February 06, 2025, 16:00 IST
Sarkari Naukri 2025 NTPC Recruitment 2025: एनटीपीसी लिमिटेड में नौकरी (Govt Jobs) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर है. जो कोई भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
NTPC Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
हाइलाइट्स
एनटीपीसी में ऑफिसर बनने का शानदार मौका है.बिना लिखित परीक्षा के इन पदों पर चयन होगा.आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2025 है.
NTPC Recruitment 2025: एनटीपीसी लिमिटेड में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए एनटीपीसी ने तालचेर थर्मल अस्पताल के लिए जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जिस किसी के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एनटीपीसी के इस भर्ती के माध्यम से जो कोई भी आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उन्हें 19 फरवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए इन सभी बातों को ध्यान से पढ़ें.
एनटीपीसी में आवेदन करने की जरूरी योग्यताएनटीपीसी के इस भर्ती के लिए जो कोई भी अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, उन उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए.
एनटीपीसी में ऐसे होता है सेलेक्शनउम्मीदवार जो कोई भी एनटीपीसी के इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनका चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशनNTPC Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने का लिंकNTPC Recruitment 2025 Notification
ऐसे करें आवेदन एनटीपीसी के इस भर्ती के लिए जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उन्हें अपने स्व-सत्यापित बायोडाटा, हाल की रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, एमसीआई सर्टिफिकेट, कैटेगरी और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की स्कैन की गई प्रतियां 19 फरवरी 2025 तक shivamgupta01@ntpc.co.in पर ईमेल के माध्यम से भेजनी होंगी.
ये भी पढ़ें…B.Sc, Ph.D की डिग्री, फिर RPS से बनें IPS Officer, अब पूर्व मंत्री ने उठाए गंभीर सवाल10वीं में देखा CA बनने का सपना, 22 की उम्र में हासिल की टॉप 5 रैंक, अब कर रही हैं ये काम
First Published :
February 06, 2025, 16:00 IST
homecareer
NTPC में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा