Entertainment
Who is zaara patel Viral video girl Rashmika Mandanna Deepfake leaked | Rashmika Mandanna Viral video: जानें कौन है रश्मिका मंदाना की Deepfake वीडियो वाली लड़की? वायरल होने पर आई सामने

मुंबईPublished: Nov 07, 2023 01:22:06 pm
Rashmika Mandanna Viral video: रश्मिका मंदाना के डीपफेक वायरल वीडियो में दिख रही दूसरी लड़की जारा पटेल ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है।
Rashmika Mandanna Viral video: अपनी बॉडी पर रश्मिका मंदाना का चेहरा देख डरीं जारा पटेल, डीपफेक वीडियो पर दिया रिएक्शन बोलीं …रश्मिका मंदाना वाले डीपफेक वीडियो पर उस लड़की का स्टेटमेंट सामने आया है जिसकी बॉडी क्लिप में थी। जारा पटेल नाम की लड़की का कहना है कि वह खुद इस वीडियो को देखकर परेशान हैं और उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। जारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि इंटरनेट पर दिखने वाली हर चीज पर भरोसा न करें। वायरल डीपफेक वीडियो में चेहरा रश्मिका मंदाना और बॉडी जारा पटेल की यूज की गई थी।