उदयपुर में कुमार विश्वास की बेटी की हुई ऐसी शाही शादी, देखते रह गए लोग, ये सितारे भी हुए शामिल

Last Updated:March 03, 2025, 14:10 IST
कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ हुई है. इस शाही शादी का जश्न दो दिन पहले से ही शुरू हो गया था. इस समारोह में लगभग 250 मेहमान शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम में कैलाश खेर …और पढ़ेंX
कुमार विश्वास
हाइलाइट्स
कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी संपन्न हुई.कैलाश खेर और सोनू निगम ने समारोह में प्रस्तुति दी.शादी समारोह में 250 मेहमान शामिल हुए.
उदयपुर:-भारत के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ हुई है . यह शादी रविवार को उदयपुर के होटल लीला पैलेस में संपन्न हुई. पिछोला झील के खूबसूरत दृश्य ने इस खास मौके को और भी यादगार बना दिया. आपको बता दें, कि रविवार दोपहर से शादी की रस्में शुरू हुईं, जो देर शाम तक चलीं. हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए. इस समारोह में परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. आपको बता दें, इस दौरान अग्रता शर्मा ने पारंपरिक लाल जोड़ा पहना था, जबकि दूल्हे पवित्र खंडेलवाल ने गोल्डन शेरवानी में सभी का ध्यान आकर्षित किया. वहीं शादी समारोह के दौरान मेहमानों के लिए शाही भोजन और राजस्थानी संस्कृति की झलक भी देखने को मिली
कार्यक्रम में कैलाश खेर और सोनू निगम ने बांधा समांवहीं शादी समारोह में कैलाश खेर ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी, इस दौरान “तेरी दीवानी”, “ओ मां मेरी मां” और “क्या कभी अंबर से सूर्य बिछड़ता है” जैसे गीतों ने इस दिन को और भी ज्यादा शानदार बना दिया. बता दें, कि इससे पहले संगीत कार्यक्रम में सोनू निगम ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें मेहमान झूम उठे.
पति का बिजनेस फैमिली से है संबंधआपको बता दें कि अग्रता शर्मा ने गाजियाबाद के डीपीएस स्कूल से पढ़ाई के बाद ब्रिटेन से ग्रेजुएशन के साथ-साथ फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है. वह वर्तमान में “डिजिटल खिड़की” कंपनी में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, उनके पति पवित्र खंडेलवाल का संबंध एक बिजनेस फैमिली से है. वहीं शादी समारोह के दौरान मेहमानों के लिए शाही भोजन और राजस्थानी संस्कृति की झलक भी देखने को मिली. यह विवाह समारोह न केवल परिवार के लिए, बल्कि सभी आमंत्रित मेहमानों के लिए भी एक यादगार अनुभव बन गया
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 14:10 IST
homerajasthan
उदयपुर में कुमार विश्वास की बेटी की हुई ऐसी शाही शादी, देखते रह गए लोग!