Tips and Tricks : महंगी खाद भूल जाइए! किचन का ये पानी बनेगा पौधों का टॉनिक, कुछ ही दिनों में दिखेगा जादू

Last Updated:November 04, 2025, 12:45 IST
Tips and Tricks : अगर आप अपने घर के पौधों को बिना खर्च हरा-भरा बनाना चाहते हैं, तो किचन से निकलने वाला दाल धोने का पानी आपके काम आ सकता है. इसमें मौजूद प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और नाइट्रोजन पौधों की ग्रोथ बढ़ाते हैं. यह एक नेचुरल फर्टिलाइजर की तरह काम करता है और कुछ ही दिनों में पौधों को चमकदार बना देता है.
अगर आप भी अपने घर के पौधों को हरा-भरा और स्वस्थ देखना चाहते हैं, तो अब बाजार से महंगी खाद खरीदने की जरूरत नहीं है. किचन में रोज निकलने वाला दाल धोने का पानी ही आपके पौधों के लिए एक बेहतरीन नेचुरल खाद बन सकता है. यह पूरी तरह ऑर्गेनिक है और इसमें पौधों की ग्रोथ के लिए जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं.

जब हम दाल धोते हैं तो उसके पानी में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और नाइट्रोजन की मात्रा होती है. ये तीनों तत्व पौधों की जड़ों और पत्तियों को मजबूती देने में मदद करते हैं खास बात यह है कि दाल धोने का पानी किसी भी पौधे के लिए हानिकारक नहीं होता, बल्कि यह मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ाता है.

अगर आप हर दिन दाल धोने का पानी फेंकने की बजाय इसे इकट्ठा करके पौधों में डालें, तो कुछ ही दिनों में फर्क दिखाई देने लगेगा. पौधों की पत्तियां ज्यादा हरी हो जाती हैं और उनमें नई कोंपलें आने लगती हैं. यह पानी खास तौर पर मनी प्लांट, तुलसी, गुलाब और अन्य इनडोर प्लांट्स के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.

गार्डनिंग एक्सपर्ट्स का कहना है कि दाल धोने का पानी एक तरह का लिक्विड फर्टिलाइजर है. इसमें मौजूद नाइट्रोजन पौधों की कोशिकाओं को मजबूत बनाता हैं और क्लोरोफिल के निर्माण में मदद करता है. यही वजह है कि इस पानी से पौधे न सिर्फ तेजी से बढ़ते हैं बल्कि उनके फूल और फल भी अधिक मात्रा में आने लगते हैं.

आप इस पानी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बस एक बात का ध्यान रखें – दाल में नमक या मसाले डालने से पहले ही अलग कर लें. नमक मिला हुआ पानी पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है. आप इस पानी को कमरे के तापमान पर ठंडा होने के बाद पौधों की जड़ों में डाल सकते हैं.

कई लोगों ने इस घरेलू उपाय को अपनाकर अपने छोटे-से गार्डन को पहले से ज्यादा हरा-भरा बना लिया है. उनका कहना है कि यह न केवल पौधों को पोषण देता है बल्कि मिट्टी को भी मुलायम और उपजाऊ बनाता है.
First Published :
November 04, 2025, 12:45 IST
homerajasthan
महंगी खाद छोड़िए! किचन का पानी बनेगा पौधों का टॉनिक, दिखेगा कमाल



