Champions Trophy 2025: लो जी सामने आ गया चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल, कब होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. टूर्नामेंट का संभावित शेड्यूल सामने आ गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों टीमें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज मैच में 23 फरवरी को आमने-सामने होंगी. पाकिस्तान अगले साल इस आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा, लेकिन भारत वहां नहीं जाएगा. भारत अपने मैच एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा, जिसका मतलब है कि पाकिस्तान और अन्य टीमें जो भारत के खिलाफ खेलेंगी, उन्हें उस देश में जाना होगा.
अगर भारत दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई करता है, तो वे अपना सेमीफाइनल और फाइनल भी न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलेंगे. इसका मतलब यह भी है कि पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की मेजबानी की पुष्टि नहीं कर सकता. भारत, जिसने एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. वे 2 मार्च को अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड का सामना करेंगे.
रेव स्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में तीन ग्रुप मैच खेलेगी. पहला मैच बांग्लादेश, दूसरा पाकिस्तान और तीसरा न्यूजीलैंड से हो सकता है. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को खेले जाने की खबर है. भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी को मुकाबला खेल सकती है. दो सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 9 मार्च को होगा. फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है.
पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियंस
पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर डिफेंडिंग चैंपियंस उतरेगी. 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में खेली भारतीय टीम को पाक टीम ने एकतरफा फाइनल में हराकर खिताब जीता था. भारत उस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियंस के रूप में शामिल हुआ था. आईसीसी ने 2017 के बाद इस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया था, लेकिन 2025 सीजन के लिए इसे फिर से शुरू किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का संभावित शेड्यूल
19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड20 फरवरी – भारत बनाम बांग्लादेश21 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड23 फरवरी – भारत बनाम पाकिस्तान02 मार्च – भारत बनाम न्यूजीलैंड04 मार्च – पहला सेमीफाइनल05 मार्च – दूसरा सेमीफाइनल09 मार्च – फाइनल
Tags: Champions Trophy, India Vs Pakistan
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 08:13 IST