UPSC में हासिल की 13वीं रैंक, फिर छात्र नेता से बने IAS Officer, अब अचानक स्कूल में लगे पढ़ाने, जानें पूरी डिटेल

IAS Story: किसी भी जिले का कलेक्टर या डीएम बनने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को पास करना होता है. इस पद पर पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी में अच्छी रैंक लानी होती है. इसके बाद ही प्रमोशन पाकर जिले का कलेक्टर बनते हैं. आज एक ऐसे कलेक्टर के बारे में बता रहे हैं, जो राजस्थान के भीलवाड़ा में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे और कक्षा 11वीं के कॉमर्स के छात्राओं को ‘प्राइवेट पब्लिक एंड ग्लोबल एंटरप्राइज’ टॉपिक पढ़ाने लगे. इसके साथ ही छात्राओं को अपने शौक को निखारने की भी सलाह दी. हम जिस IAS Officer की बात कर रहे हैं, उनका नाम नमित मेहता (IAS Namit Mehta) है.
जोधपुर विश्वविद्यालय से कॉमर्स में हासिल की मास्टर डिग्रीनमित मेहता (IAS Namit Mehta) 2012 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. वह मूलत: राजस्थान के जोधपुर से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने जोधपुर विश्वविद्यालय से कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की हैं. इसके अलावा वह कॉलेज के दिनों में छात्र नेता थे. वह उन दिनों जोधपुर विश्वविद्यालय के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भी थे. विश्वविद्यालय के वाइस प्रेसिडेंट बनने के बाद मेहता जोधपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ना चाहते थे. हालांकि, 2-3 साल तक चुनाव नहीं हुए इसलिए उन्होंने इस योजना को छोड़ने का निर्णय लिया. इस दौरान नमित ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी और कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स पूरा किया.
पहली बार में बनें IRSIAS नमित मेहता अपने विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सके, तो वह सार्वजनिक जीवन जाने की सोची. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. मेहता (IAS Namit Mehta) जब यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, तब उनकी शादी हो चुकी थी. उन्होंने वर्ष 2010 में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सीएसई पास कर लिया और ऑल इंडिया रैंक 430 हासिल की. इसके बाद उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के लिए हुआ. लेकिन वह इस रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने एक और मौका देने के बारे में सोचा.
यूपीएससी में हासिल की रैंक 13नमित (IAS Namit Mehta) ने फिर से वर्ष 2011 में यूपीएससी सीएसई की परीक्षा दिया और ऑल इंडिया रैंक 13 हासिल की. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा के पास करने के लिए मुख्य रूप से करंट अफेयर्स पर ध्यान केंद्रित किया. वह हमेशा अपने आस-पास क्या हो रहा है, इस पर बारीकी से नज़र रखता थे.
ये भी पढ़ें…BPSC 70वीं भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन आज, इस Direct Link से कर सकेंगे आवेदन
Tags: District Magistrate, IAS Officer, UPSC
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 13:51 IST