Rajasthan

Alwar News: अलवर में तेज बारिश और आंधी से हाई मास्क लाइट का पोल गिरा, बड़ा हादसा टला

Last Updated:May 13, 2025, 08:21 IST

Alwar News: अलवर में देर रात तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम तेज बारिश और हवाओं के कारण गोविंदगढ़ मोड पर रोशनी के लिए लगाई गई हाई मास्क लाइट का गिरा पोल. जब लाइट का पोल गिरा तो उस समय कोई वाहन अलवर दिल्ली हाईवे रोड …और पढ़ेंअलवर में तेज बारिश और आंधी से हाई मास्क लाइट का पोल गिरा, बड़ा हादसा टला

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

खैरथल-तिजारा जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस दौरान जिला कलक्टर किशोर कुमार ने नगरीय निकायों को निर्देशित किया है कि बेजुबान पशु-पक्षियों के हित में भामाशाहों के सहयोग से ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए.उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए ऐसे स्थानों का चिन्हिकरण किया जाए, जो कि गर्मी के मध्यनजर असुरक्षित हैं. ऐसे स्थानों पर पीने के पानी, पंखे-कूलर, ओआरएस के पैकेट्स की व्यवस्था की जाए.

जिला कलक्टर ने कहा कि गर्मी का प्रकोप मानव जाति के साथ-साथ पशु और पक्षियों पर भी भारी है. इसलिए, उन्होंने कोई भी प्यास ना रहे इम दिशा में भामाशाहों, कार्मिक संगठन, धार्मिक ट्रस्ट, समाज सहयोगी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की वे पशु पक्षियों के लिए दाना, चारा और पानी की व्यवस्था एवं सार्वजनिक स्थानों पर छाया, पानी की व्यवस्था जैसे पुनीत कार्यों में अपनी सहभागिता दर्ज करें ताकि इस जानलेवा गर्मी के दौर में किसी भी जीव पर संकट न आए.” यह संयुक्त पहल एक सराहनीय कदम है, जो मानवता और प्रकृति के सह-अस्तित्व का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है. इससे न केवल पक्षियों को राहत मिलेगी, बल्कि आम जनता में भी पर्यावरण और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ेगी.

बिजली एवं पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से उपलब्धजिला कलेक्टर ने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए बिजली एवं पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को सभी जगह पेयजल पूर्ति हेतु संकटग्रस्त क्षेत्रों में टैंकर द्वारा की जा रही सप्लाई की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करें. उन्होंने बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए. उन्होंने विद्युत निगम को पीएम सूर्य घर योजना का प्रचार प्रसार कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए.

बीमा योजना से जोड़ने के निर्देश दिएजिला कलेक्टर ने भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा जिला स्तरीय बीमा समिति की बैठक के दौरान बीमा योजनाओं के लाभ आमजन को बताकर इन योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए. उन्होंने उच्च शिक्षा कॉलेज में भी जागरूकता कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला बैंक अधिकारी को बैंक स्तर पर नियमित जागरूकता शिविर लगाए जाने की निर्देश दिए.जिला कलेक्टर ने विभागों में कार्यरत आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहित विभिन्न संविदाकर्मी, ऑपरेटर को ग्रुप इंश्योरेंस के माध्यम से बीमा योजना से जोड़ने के निर्देश दिए ताकि चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का फायदा लाभार्थी को मिल सके. उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न कंपनियों में कार्यरत मजदूर को जागरुक कर इन योजनाओं से जोड़ने हेतु निर्देशित किया ताकि सबको बीमा अभियान की सफल क्रियान्वित हो सके.

रात में हुई झमाझम तेज बारिशअलवर में देर रात तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम तेज बारिश और हवाओं के कारण गोविंदगढ़ मोड पर रोशनी के लिए लगाई गई हाई मास्क लाइट का गिरा पोल. जब लाइट का पोल गिरा तो उस समय कोई वाहन अलवर दिल्ली हाईवे रोड से नहीं गुजर रहा था. बड़ा हादसा हो सकता था.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Alwar,Rajasthan

homerajasthan

अलवर में तेज बारिश और आंधी से हाई मास्क लाइट का पोल गिरा, बड़ा हादसा टला

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj